Wednesday, July 30, 2025
More

    अवध शिल्पग्राम में 04 से 06 जुलाई तक आयोजित होगा आम महोत्सव

    लखनऊ। प्रदेश के उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार एवं कृषि निर्यात राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिनेश प्रताप सिंह ने सोमवार को में बैठक एवं निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिये की आम महोत्सव में अधिक से अधिक आम की विशिष्ट किस्मों को प्रदर्शित किया जाय।

    किसानों तथा किसानों के आम को महोत्सव तक लाने एवं ले जाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाय, जिससे किसाने को किसी प्रकार की समस्या न हो। इसके साथ ही विशिष्ट किस्म के आम उत्पादकों, विशेषज्ञों एवं प्रगतिशील किसानों द्वारा तकनीकी सत्र के माध्यम से अन्य किसानों को प्रोत्साहित किया जाय।

    उद्यान मंत्री ने कहा कि 04 से 06 जुलाई, तक चलने वाले तीन दिवसीय उत्तर प्रदेश आम महोत्सव में विशेष सत्रों के माध्यम से निर्यात, प्रसंस्करण और आधुनिक बागवानी तकनीकों को बढ़ावा दिया जाय। महोत्सव में देश-विदेश के निर्यातक, आम उत्पादक, बागवान, वैज्ञानिक और आम प्रेमी के विचारो को किसानों के बीच साझा किया जाय। ताकि प्रदेश के किसान अपनी फसलों में नवाचार कर कम लागत में निर्यातयुक्त फसल पैदा कर सके।

    उन्होंने कहा कि यह महोत्सव न केवल हमारे राज्य के समस्त किसानों, स्टार्टअप्स एवं उद्यमियों को एक सम्मानजनक मंच प्रदान करेगा, बल्कि उन्हें सरकार द्वारा अनुसंधान, बागवानी, प्रसंस्करण एवं प्रौद्योगिकी से जुड़ी विभिन्न योजनाओं और परियोजनाओं से भी जोड़ेगा।

    इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण श्री बी.एल. मीणा निदेशक बीपी राम, संयुक्त निदेशक सर्वेश कुमार एवं राजीव वर्मा सहित वरिष्ठ विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular