Sunday, August 31, 2025
More

    10 जुलाई से तेज़ होगी मानसून की रफ्तार, कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

    जयपुर। राजस्थान में मानसून अब सक्रिय होता नजर आ रहा है। मंगलवार को प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हुई, जिससे मौसम सुहावना हो गया।

    सबसे अधिक वर्षा श्रीगंगानगर में रिकॉर्ड की गई, जहां करीब 75 मिमी पानी बरसा। जयपुर, भीलवाड़ा, दौसा, धौलपुर, हनुमानगढ़, करौली, सवाई माधोपुर सहित कई स्थानों पर बादलों ने दस्तक दी और रिमझिम बारिश से वातावरण में नमी घुल गई।

    मौसम विभाग की चेतावनी : पूर्वी राजस्थान में 10 जुलाई से भारी बारिश की संभावना

    मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि पूर्वी राजस्थान में 10 जुलाई से भारी बारिश की गतिविधियां तेज होंगी, वहीं 12 जुलाई से पश्चिमी राजस्थान में भी वर्षा के दौर में बढ़ोतरी की संभावना है। इसके अलावा 10 जुलाई को कोटा और भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी वर्षा का अलर्ट है, जबकि 11-12 जुलाई को जयपुर, अजमेर, उदयपुर सहित कई संभागों में भारी से अतिभारी बारिश हो सकती है।

    उन्होंने बताया कि फिलहाल कम दबाव का क्षेत्र पश्चिम बंगाल के ऊपर सक्रिय है, जो अगले कुछ दिनों में पश्चिम-उत्तर दिशा की ओर बढ़ेगा। साथ ही, मानसून ट्रफ लाइन पंजाब-हरियाणा से होकर गुजर रही है, जिससे नमी युक्त हवाएं राजस्थान की ओर बढ़ रही हैं।

    जयपुर में बादलों की आवाजाही, दिन का तापमान 34.8 डिग्री

    राजधानी जयपुर में मंगलवार को बादलों की आंख-मिचौली और बौछारों ने मौसम को सुहावना बना दिया। नारायण सिंह सर्किल, राजापार्क, एमडी रोड जैसे इलाकों में दोपहर बाद बारिश हुई। हालांकि, बादलों के बीच धूप भी निकलती रही, जिससे तापमान में मामूली बढ़ोतरी हुई। दिन का अधिकतम तापमान 34.8 डिग्री और न्यूनतम 27.1 डिग्री दर्ज किया गया। रात के तापमान में 3 डिग्री की वृद्धि दर्ज की गई।

    बांधों में पानी की आवक बनी हुई, बीसलपुर में बढ़ा जलस्तर

    बीते सप्ताह से हो रही रुक-रुककर बारिश का असर अब बांधों पर भी दिखने लगा है। बीसलपुर बांध में मंगलवार को 3 सेंटीमीटर पानी की आवक दर्ज की गई। इससे बांध का जलस्तर बढ़कर 313.86 आरएल मीटर तक पहुंच गया है। अब तक बांध में 27.322 टीएमसी पानी भर चुका है, जो इसकी कुल क्षमता 38.703 टीएमसी का 70.59 फीसदी है। त्रिवेणी नदी भी बांध क्षेत्र में 2.80 मीटर/सेकंड की गति से बह रही है।

    पश्चिमी राजस्थान में 12 जुलाई से बदलेगा मौसम का मिजाज

    जोधपुर संभाग में आगामी 3–4 दिनों तक मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है, जबकि बीकानेर संभाग में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार, 12 जुलाई से पश्चिमी राजस्थान में भी मानसून रफ्तार पकड़ सकता है और बारिश की गतिविधियां बढ़ सकती हैं।

    राज्य में अब तक सामान्य से 128% ज्यादा बारिश

    राज्यभर में मानसून अब तक मेहरबान रहा है। मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, राजस्थान में अब तक सामान्य से 128 फीसदी ज्यादा वर्षा रिकॉर्ड की जा चुकी है, जिससे आगामी खरीफ फसलों के लिए अनुकूल माहौल बनता दिख रहा है।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular