Thursday, October 23, 2025
More

    लखनऊ के युवा शटलर्स का शानदार प्रदर्शन, तीसरे दौर में किया प्रवेश

    • योनेक्स-सनराइज उत्तर प्रदेश राज्य जूनियर मेजर बैडमिंटन प्रतियोगिता-2025 (अंडर-19) का उद्घाटन अपर मुख्य सचिव एस.पी. गोयल (आईएएस) ने किया।

    लखनऊ। मेजबान लखनऊ के युवा खिलाड़ियों ने योनेक्स-सनराइज उत्तर प्रदेश राज्य जूनियर मेजर बैडमिंटन प्रतियोगिता-2025 (अंडर-19) में शानदार प्रदर्शन करते हुए तीसरे दौर में जगह बना ली।

    लखनऊ जिला बैडमिंटन एसोसिएशन द्वारा बीबीडी यूपी बैडमिंटन अकादमी द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में पहले दिन बालक एकल के पहले व दूसरे दौर के मुकाबले खेले गए।

    इन मुकाबलो में लखनऊ के नितेश ठाकुर, शिवम यादव, संस्कार यादव और तरुण शर्मा ने दूसरे दौर में जीत से अगले दौर में स्थान सुरक्षित किया।

    वहीं, मुरादाबाद के दिव्यांग तोमर, उन्नाव के ओजस खन्ना, मेरठ के रोहन नेहवाल और आगरा के उमंग जादोन ने भी दूसरे दौर में जीत दर्ज की।

    बालक एकल के दूसरे दौर में संस्कार यादव ने स्पोर्ट्स कॉलेज के सरल साहू को एकतरफा अंदाज में 30-9 से हराकर अपने इरादे साफ कर दिए, वहीं तरुण शर्मा ने जौनपुर के आदित्य भट्ट के खिलाफ रोमांचक मुकाबले में 30-27 से जीत दर्ज की।

    नितेश ठाकुर ने आजमगढ़ के अथर्व अग्रवाल को 30-13 से और शिवम यादव ने गाजियाबाद के देव चौधरी को 30-18 से शिकस्त दी।

    दूसरी ओर शीर्ष वरीय मुरादाबाद के दिव्यांग तोमर ने कानपुर के आरव शर्मा को 30-11 से, मेरठ के रोहन नेहवाल ने भदोही के अनूप पाल को 30-19 से, आगरा के उमंग जादोन ने लखनऊ के पारस ध्यानी को 30-26 से और उन्नाव के ओजस खन्ना ने लखनऊ के सारांश सिंह को 30-5 से मात दी।

    इसे भी पढ़ें : प्रथम यूपी राज्य जूनियर मेजर बैडमिंटन प्रतियोगिता 24 से, 300 से अधिक शटलर दिखाएंगे दमखम

    इसके अलावा दूसरे दौर में लखनऊ के शिवम जोशी, अनंत आनंद, एकांश पी.सिंह सहित ललितपुर के देवेंद्र सिंह ठाकुर, वाराणसी के वैश्विक राज सिंह, शाहजहांपुर के ऐश्वर्य वर्मा और मिर्जापुर के उत्कर्ष सिन्हा को वाकओवर मिला।

    इससे पूर्व उद्घाटन एसपी गोयल (आईएएस, अपर मुख्य सचिव, यूपी सरकार) एवं विराज सागर दास (चेयरमैन यूपी बैडमिंटन एसोसिएशन) ने प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया।

    इस अवसर पर अतिथियों का स्वागत डा.सुधर्मा सिंह (सचिव यूपी बैडमिंटन एसोसिएशन) एवं जिला सचिव अनिल ध्यानी ने अतिथियों का स्वागत किया। आज समारोह में निर्णायक रविन्द्र चौहान, डा. योगेश शेट्टी, अभिजीत यादव आदि मौजूद रहे।

     

    Raghuveer Sharma
    Raghuveer Sharmahttps://www.morningpoint.in/
    Raghuveer Sharma 6 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में सेवाएं दे रहे हैं। जहां उन्होंने मीडिया मॉनिटरिंग, सोशल मीडिया, डिजिटल क्रिएटर, कंटेंट राइटिंग समेत कई सेक्शन में काम किया। उन्हें राजनीति, क्राइम, मनोरंजन, खेल और नौकरी से जुड़ी खबरों में रुचि हैं।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular