लखनऊ, खेल संवाददाता । डॉ. नवनीत सहगल की अगुवाई वाले पैनल ने क्रिकेट एसोसिएशन लखनऊ (सीएएल) की नई कार्यकारिणी के चुनावों में शानदार जीत दर्ज की। इन चुनावों में सेवानिवृत्त आईएएस डा.नवनीत सहगल एक बार फिर अध्यक्ष चुने गए जबकि केएम खान दोबारा सचिव बने।
बीबीडी यूनिवर्सिटी स्थित डॉ. अखिलेश दास सभागार में शनिवार को हुए चुनावों में सफलतापूर्वक संपन्न हुए। शांतिपूर्ण और सुचारू ढंग से संपन्न इस चुनाव में निर्णायक जीत दर्ज की। अध्यक्ष पद पर डॉ. सहगल ने 120 वोट के साथ जीत दर्ज की। वहीं सचिव पद पर विजयी रहे केएम खान ने 115 वोट हासिल किए।
दूसरी ओर सीनियर उपाध्यक्ष चुने गए सुजय त्रिपाठी को 107 वोट मिले। वहीं कोषाध्यक्ष पद पर एमजी टुटेजा पर एमजी टुटेजा ने 102 वोट के साथ जीत दर्ज की। वहीं चारों संयुक्त सचिवों ने 105 से 106 मत हासिल किए।इसी के साथ नई कार्यकारिणी के गठन के साथ ही लखनऊ क्रिकेट को नई ऊर्जा और दिशा मिलने की उम्मीद है। क्रिकेट जगत की निगाहें अब इस नई टीम की कार्यशैली और निर्णयों पर टिकी रहेंगी।
सभी विजयी उम्मीदवारों का चुनाव अधिकारी रिटायर्ड आईएएस एसपी मिश्रा ने औपचारिक रूप से घोषणा की। सीएएल की वार्षिक आमसभा की बैठक में बहुमत के आधार पर हाथ उठाकर फैसला किया गया।
निर्वाचित पदाधिकारी इस प्रकार हैं:
अध्यक्ष– डॉ. नवनीत सहगल
सीनियर उपाध्यक्ष – सुजय त्रिपाठी
उपाध्यक्ष– अभिजीत सरकार, विराज सागर दास, विनय मोहन
सचिव– के. एम. खान
संयुक्त सचिव– एस. पी. सिंह, विकास पाण्डेय, नईम चिश्ती, श्री सुभाष कुमार
कोषाध्यक्ष – श्री एम. जी. टुटेजा
जनसंपर्क अधिकारी (पीआरओ)– अभिजीत सिन्हा
कार्यकारिणी सदस्य:
1. कमल कान्त कनौजिया
2. मूसी रजा
3. राकेश सिंह
4. साद रईस
5. आरिफुल हसन
6. इशरत अली रिज़वी
7. कमर हुसैन
8. गुरविन्दर सिंह
9. तुषार सिन्हा
10. दीपक यादव
11. सुमित गुप्ता
नवनिर्वाचित अध्यक्ष डॉ. नवनीत सहगल ने सभी सदस्यों व समर्थकों का आभार जताते हुए कहा कि, हमारा लक्ष्य लखनऊ में क्रिकेट को और अधिक संगठित एवं पारदर्शी बनाना है। युवाओं को बेहतर अवसर मिलें, यह सुनिश्चित करना हमारी प्राथमिकता होगी।
चुनाव के सफल आयोजन में बीबीडी यूनिवर्सिटी प्रशासन का सहयोग सराहनीय रहा। पूरे कार्यक्रम के दौरान उत्साह का माहौल रहा और चुनाव के परिणामों का स्वागत तालियों के साथ किया गया।

