Saturday, January 24, 2026
More

    हुसैन अंसारी और कपिल सलोनिया बालक एकल फाइनल में पहुंचे

     लखनऊ। बीबीडी यूपी बैडमिंटन अकादमी में खेली जा रही योनेक्स-सनराइज यूपी राज्य जूनियर मेजर बैडमिंटन प्रतियोगिता में शनिवार को गोरखपुर के हुसैन अंसारी और स्पोर्ट्स कॉलेज के कपिल सलोनिया ने शानदार जीत के साथ बालक एकल के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है।

    वहीं अब रविवार को बालिका एकल के खिताबी मुकाबले में आगरा की शीर्ष वरीय दिव्यांशी गौतम और मुरादाबाद की तरनजीत कौर आमने-सामने होंगी।

    शनिवार को खेले गए बालिका एकल के पहले सेमीफाइनल में दिव्यांशी गौतम ने मथुरा की आशे सिंह को 21-15, 21-17 से हराया जबकि दूसरे सेमीफाइनल में मुरादाबाद की तरनजीत कौर ने हापुड़ की रिद्धि भारद्वाज को 21-6, 21-11 से मात दी।

    बालक एकल के सेमीफाइनल में गोरखपुर के हुसैन अंसारी ने हापड़ के मो.आमर अफजल को सीधे सेटों में 21-14, 21-10 से हराया। दूसरे सेमीफाइनल में स्पोर्ट्स कॉलेज के कपिल सलोनिया ने मुरादाबाद के आर्यन भट्ट को 21-19, 21-16 से हरा दिया।

    युगल मुकाबलों के सेमीफाइनल में बालक वर्ग में गोरखपुर के अभिषेक कुशवाहा व स्पोर्ट्स कॉलेज के कपिल सलोनिया ने मुजफ्फरनगर के हर्षित चौधरी व मेरठ के युवराज सिवाच को 21-18, 16-21, 21-16 शिकस्त दी है।

    वहीं मुरादाबाद के देवांग तोमर व झांसी के संरेख चौरसिया ने मुरादाबाद के आर्यन भट्ट व ललितपुर के देवेन्द्र सिंह ठाकुर (ललितपुर) को 21-18, 21-10 से हरा दिया।

    बालिका युगल में गोरखपुर की आदित्या यादव व मुरादाबाद की रिद्धिमा सिंह ने कानपुर की अदित्री कटियार व अंशिका गुप्ता को एकतरफा 21-6, 21-6 से पराजित किया। गाजियाबाद की किराट चौधरी व रूद्राक्षी राणा ने आगरा की कनिष्का व सृष्टि राणा को 21-7, 21-14 से करारी शिकस्त दी।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular