लखनऊ। उत्तर प्रदेश टी-20 क्रिकेट लीग के चेयरमैन और राज्य के पूर्व डीजीपी डीएस चौहान ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके सरकारी आवास पर मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने 17 अगस्त से शुरू हो रही लीग के आयोजन और तैयारियों की जानकारी दी तथा मुख्यमंत्री को उद्घाटन समारोह में आमंत्रित किया।
Dr. D. S. Chauhan (Chairman, UP T20 League & Director, UPCA) met with Hon’ble Chief Minister Shri Yogi Adityanath Ji [ @myogiadityanath | @CMOfficeUP ] to present UP T20 League’s achievements and vision for Season 3.
With record-breaking talent discovery, national… pic.twitter.com/UQMuJkBPvr
— UP T20 League (@t20uttarpradesh) August 8, 2025
यूपी टी-20 लीग का आयोजन 17 अगस्त से 6 सितंबर तक लखनऊ के इकाना स्टेडियम में होगा, जिसमें सभी मुकाबले इसी स्थल पर खेले जाएंगे।
डीएस चौहान ने बताया कि यह लीग प्रदेश के उभरते क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए मंच साबित होगी, जिससे न केवल नई प्रतिभाओं को अवसर मिलेगा बल्कि उत्तर प्रदेश क्रिकेट को नई पहचान भी मिलेगी।