- यूपी टी20 लीग सीजन-3 के उद्घाटन मुकाबले में कानपुर सुपर स्टार्स को 86 रन से करारी शिकस्त दी।
लखनऊ। मैन ऑफ द मैच माधव कौशिक (95 नाबाद) की आतिशी पारी और रितुराज शर्मा (60 नाबाद) के साथ 130 रन की अटूट साझेदारी की बदौलत मेरठ मावर्रिक्स ने रविवार को यूपी टी20 लीग सीजन-3 के उद्घाटन मुकाबले में कानपुर सुपर स्टार्स को 86 रन से करारी शिकस्त दी।
इकाना स्टेडियम में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए मेरठ की टीम ने 20 ओवर में दो विकेट पर 225 रन ठोके। जवाब में कानपुर की टीम निर्धारित ओवरों में नौ विकेट पर 139 रन ही बना सकी।
माधव ने महज़ 31 गेंदों में 10 चौके और सात छक्कों की मदद से नाबाद 95 रन बनाए, जबकि दूसरे छोर पर रितुराज ने 36 गेंदों पर चार चौके और चार गगनचुंबी छक्कों की मदद से नाबाद 60 रन जड़े।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी कानपुर की शुरुआत बेहद खराब रही और उसके शीर्ष पांच बल्लेबाज़ सिर्फ 27 रन पर पवेलियन लौट गए। बाद में कप्तान समीर रिज़वी (45) और प्रियांशु गौतम (34) ने 55 रन की साझेदारी कर पारी को संभालने का प्रयास किया, लेकिन टीम हार के बड़े अंतर को कम नहीं कर सकी।
इससे पहले टूर्नामेंट का आगाज़ रंगारंग समारोह से हुआ। इसमें गायिका सुनिधि चौहान, अभिनेत्री दिशा पाटनी, तमन्ना भाटिया, जान्हवी कपूर और अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपनी शानदार प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

