मुंबई। भारत की मेज़बानी में होने वाले आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के लिए 15 सदस्यीय भारतीय महिला क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी गई है, लेकिन हैरानी की बात ये रही कि स्टार ओपनर शफाली वर्मा को इस स्क्वाड में जगह नहीं मिली है। वहीं तेज़ गेंदबाज़ रेणुका ठाकुर ने चोट के बाद टीम में वापसी की है।
रेणुका ठाकुर लंबे समय तक पैर की चोट से जूझने के बाद अब वापसी के लिए तैयार हैं। वह सितंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज़ से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लौटेंगी। दूसरी ओर, अमनजोत कौर, जिन्हें पीठ में खिंचाव के चलते इंग्लैंड दौरे के अंतिम वनडे में आराम दिया गया था, को वर्ल्ड कप टीम में शामिल किया गया है, लेकिन उन्हें ऑस्ट्रेलिया सीरीज़ से आराम दिया गया है। उनकी जगह सायली साठगरे को ऑस्ट्रेलिया सीरीज़ के लिए टीम में जगह दी गई है।
शफाली वर्मा ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज़ में शानदार प्रदर्शन किया था और टी20 में भारत की ओर से दूसरी सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज़ रहीं। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ‘ए’ के खिलाफ वनडे मैचों में उन्होंने 36, 4 और 52 रन बनाए। हालांकि, पिछले साल अक्टूबर में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ सीरीज़ के बाद से उन्हें सीनियर टीम में वनडे में मौका नहीं मिला है।
चीफ सिलेक्टर नीतू डेविड ने कहा, शफाली हमारी नज़र में हैं। वह हमारे सिस्टम में हैं। जैसे-जैसे वह और खेलेंगी और अनुभव लेंगी, वह भविष्य में भारत की सेवा करेंगी।शफाली की गैरमौजूदगी में प्रतिका रावल को उपकप्तान स्मृति मंधाना के साथ ओपनिंग की जिम्मेदारी दी गई है। प्रतिका ने पिछले दिसंबर में वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू किया था और अब तक 14 पारियों में 703 रन बनाए हैं, जिसमें उनका औसत 54.07 का रहा है।
पहली बार वर्ल्ड कप खेलेंगी ये खिलाड़ी
जेमिमा रोड्रिग्स 2022 वर्ल्ड कप से बाहर थीं, इस बार पहली बार खेलेंगी। हरलीन देओल,अमनजोत कौर,अरुंधति रेड्डी, राधा यादव,श्री चरनी, और क्रांति गौड़ समेत सभी खिलाड़ी पहली बार वनडे वर्ल्ड कप में हिस्सा लेंगी। क्रांति गौड़ ने इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी वनडे में छह विकेट लेकर सबका ध्यान खींचा था। तेजल हसबनीस और सायली साठगरे को इंग्लैंड दौरे पर खेलने का मौका नहीं मिला और वे वर्ल्ड कप स्क्वाड से बाहर हैं। तेजल ने ऑस्ट्रेलिया ‘ए’ दौरे पर भी निराश किया और तीन पारियों में सिर्फ 28 रन ही बना सकीं।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज़ कार्यक्रम :
- पहला वनडे : 14 सितंबर, मुल्लांपुर (न्यू चंडीगढ़)।
- दूसरा वनडे : 17 सितंबर, मुल्लांपुर।
- तीसरा वनडे : 20 सितंबर, दिल्ली।
ऑस्ट्रेलिया सीरीज़ के लिए अमनजोत की जगह सायली साठगरे को शामिल किया गया है।
भारत अपनी वर्ल्ड कप मुहिम की शुरुआत 30 सितंबर को श्रीलंका के खिलाफ करेगा।
भारत महिला वर्ल्ड कप 2025 स्क्वाड : हरमनप्रीत कौर (कप्तान),स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), प्रतिका रावल, हरलीन देओल, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, अमनजोत कौर, राधा यादव, श्री चरनी, क्रांति गौड़, अरुंधति रेड्डी, रेणुका ठाकुर।
स्टैंडबाय खिलाड़ी : तेजल हसबनीस, प्रेमा रावल, प्रिया मिश्रा, उमा चे़त्री, मन्नू मणि, सायली साठगरे।