Thursday, October 23, 2025
More

    उन्नाव में धूमधाम से मनाया गया दशहरा और नवरात्र उत्सव, देखें वीडियो

    उन्नाव। एसपीएस इंटर कॉलेज, मीरकापुर, उन्नाव में नवरात्र के पावन अवसर पर दशहरा सेलिब्रेशन का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की प्रबंधक डॉ. अर्चना बाजपेयी और प्रिंसिपल अलका निगम ने भगवान श्रीराम, लक्ष्मण और माता सीता की आरती के साथ किया। इसके बाद बच्चों द्वारा प्रस्तुत की गई मनमोहक झाँकी ने सभी का मन मोह लिया, जिसमें श्रीराम, लक्ष्मण, सीता और हनुमान जी का सजीव चित्रण किया गया था।

    स्कूल की प्रबंधक डॉ. अर्चना बाजपेयी और प्रिंसिपल अलका निगम ने अपने संबोधन में ऐसे आयोजनों के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि ये आयोजन विद्यार्थियों को हमारी संस्कृति और परंपराओं का ज्ञान कराते हैं, और साथ ही बच्चों में आत्मविश्वास, अनुशासन और नैतिक मूल्यों का विकास करते हैं। डॉ. अर्चना बाजपेयी ने इस बात पर जोर दिया कि दशहरा हमें बुराई पर अच्छाई की विजय का संदेश देता है। प्रिंसिपल अलका निगम ने भी बच्चों की शानदार प्रस्तुतियों की सराहना की और सभी को नवरात्रि और दशहरा की हार्दिक शुभकामनाएँ दीं।

    इस अवसर पर विद्यालय की मुख्य प्रबंधिका डॉ. अर्चना बाजपेयी, प्रिंसिपल अलका निगम सहित क्षमा तिवारी, आशीष कुमार, विनीता श्रीवास्तव, अर्चना तिवारी, सरनजीत सिंह, शैलेन्द्र वर्मा, दीपाली पांडे, वैष्णवी शुक्ला, इशिता श्रीवास्तव, शालिनी दूबे, नीरज शुक्ला, प्राची गुप्ता, वेदिका गुप्ता, रूबीना, करन यादव, प्रिया वाजपेई आदि शिक्षक-शिक्षिकाएँ और बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।

    Raghuveer Sharma
    Raghuveer Sharmahttps://www.morningpoint.in/
    Raghuveer Sharma 6 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में सेवाएं दे रहे हैं। जहां उन्होंने मीडिया मॉनिटरिंग, सोशल मीडिया, डिजिटल क्रिएटर, कंटेंट राइटिंग समेत कई सेक्शन में काम किया। उन्हें राजनीति, क्राइम, मनोरंजन, खेल और नौकरी से जुड़ी खबरों में रुचि हैं।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular