Thursday, October 23, 2025
More

    मंडलीय स्कूली क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए लखनऊ की टीमें घोषित

    लखनऊ। शिक्षा विभाग के तत्वाधान में आयोजित मंडलीय क्रिकेट प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए लखनऊ की अंडर-19 सीके नायडू, अंडर-17 वीनू मांकड तथा अंडर 14 सब जूनियर तथा अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम चयनित कर ली गई। टीम की घोषणा मुख्य चयनकर्ता एवं प्रशिक्षक स्वप्निल वाटसन और संजय कुमार द्वारा आयोजित जनपदीय प्रतियोगिता के बाद की गई।

    अंडर-17 मंडलीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन 3 अक्टूबर को उन्नाव में, अंडर-14 का आयोजन 4 अक्टूबर को रायबरेली में एवं अंडर 19 प्रतियोगिता का आयोजन 5 अक्टूबर को लखनऊ में किया जाएगा । अंडर-19 बालिका स्टेट प्रतियोगिता का आयोजन 6 अक्टूबर से कानपुर में तथा बालकों की सभी आयु वर्ग की स्टेट प्रतियोगिता का आयोजन 15 अक्टूबर से गोरखपुर में आयोजित की जाएगी।

    अंडर-14 बालक टीम : आरुष सिंह, रेहान खान, आमान अंसारी, रोहित बारी, आसिफ खान, आयुष यादव, अभिनव प्रताप सिंह, आकर्षण रावत, इसराक रजा, अमित साहनी, आदर्श कुमार, लक्ष्य चौहान, प्रशांत कुमार, शिवा कुमार, अनीष, आदित्य पाल।

    अंडर-17 बालक टीम : मो.अरबाज, विकास सिंह, अभिषेक पाल, अमन अंसारी, अर्जुन सिंह, आयुष, अमन चौधरी, आर्यन शुक्ला, मान अवस्थी, पार्थ सिंह, विराज चिरवाल, अक्षय सिंह, अभिषेक मिश्रा, नमन मिश्रा, अभिषेक, अथर्व शुक्ला।

    अंडर बालक -19 टीम : शुभम यादव, फैज कुरैशी, महादेव, आयुष कुमार राव, आरुष कुमार, मो.जीशान, अमन, पारस साहू, वली मिर्जा, धीरज मिश्रा, सुमित मिश्रा, सोनू प्रजापति, सचिन प्रजापति, वंश कुमार, मो.सैफ, ओम तिवारी।

    अंडर-19 बालिका टीम : आरोही सिंह, अंशिका भारती, शृद्धि रावत, जूली सिंह, आर्यमा मिश्रा, सौम्या सिंह, तनु गुप्ता, प्राची विश्वकर्मा, वैष्णवी गौतम, कृष्टीना सिंह, दिशा सिंह, अवंतिका अवस्थी, आकाशां रावत, प्रतिष्ठा सिंह, आस्था वर्मा, श्रेया त्रिवेदी।

    Raghuveer Sharma
    Raghuveer Sharmahttps://www.morningpoint.in/
    Raghuveer Sharma 6 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में सेवाएं दे रहे हैं। जहां उन्होंने मीडिया मॉनिटरिंग, सोशल मीडिया, डिजिटल क्रिएटर, कंटेंट राइटिंग समेत कई सेक्शन में काम किया। उन्हें राजनीति, क्राइम, मनोरंजन, खेल और नौकरी से जुड़ी खबरों में रुचि हैं।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular