Thursday, October 23, 2025
More

    मनीष शर्मा की दमदार गेंदबाजी से स्पोर्ट्स गैलेक्सी एकादश की दूसरी जीत

    • प्रथम सीएएल चैलेंजर ट्रॉफी अंडर-23 क्रिकेट टूर्नामेंट में शुक्रवार को सीएएल प्रेसीडेंट एकादश को 39 रन से किया पराजित

    लखनऊ। मैन ऑफ द मैच मनीष शर्मा (10ओवर, 3 मेडन, 22 रन, 4 विकेट) की उम्दा और किफायती गेंदबाजी की सहायता से स्पोर्ट्स गैलेक्सी एकादश ने प्रथम सीएएल चैलेंजर ट्रॉफी अंडर-23 क्रिकेट टूर्नामेंट में शुक्रवार को सीएएल प्रेसीडेंट एकादश को 39 रन से पराजित कर पूरे अंक प्राप्त किए और टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत दर्ज की।

    स्पोर्ट्स गैलेक्सी स्टेडियम पर खेले गए मुकाबले में स्पोर्ट्स गैलेक्सी एकादश ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट पर 269 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। सलामी बल्लेबाज सम्यक त्रिवेदी ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 66 गेंदों में 9 चौकों की मदद से 60 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। उनका बखूबी साथ देते हुए कुशाग्र मिश्रा ने भी जुझारू प्रदर्शन करते हुए 72 गेंदों पर 5 चौकों से 56 रन बनाए। इनके अलावा, अजीत वर्मा ने 31, सात्विक राव ने 36 और देवांश सिंह ने 22 रन का महत्वपूर्ण योगदान दिया। सीएएल प्रेसीडेंट एकादश के लिए मोहम्मद हाशिम और अभय राज यादव ने तीन-तीन जबकि आसिफ अली ने 2 विकेट हासिल किए।

    टूर्नामेंट का औपचारिक उद्घाटन स्पोर्ट्स गैलेक्सी के डायरेक्टर तेजस्वी मेहरोत्रा ने किया था।

    जवाब में 270 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सीएएल प्रेसीडेंट एकादश की टीम निर्धारित ओवर में एक गेंद शेष रहते हुए 230 रन ही बना सकी और लक्ष्य से 39 रन दूर रह गयी। टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और शीर्ष 4 बल्लेबाज मात्र 53 रन पर पवेलियन लौट गए। मध्यक्रम में निखिल गुप्ता ने 80 गेंदों पर 5 चौके व एक छक्के की सहायता से संघर्षपूर्ण 63 रन बनाए। आदित्य पांडेय ने 36, सम्राट तिवारी व आयुष पाण्डेय ने 28-28 रन जोड़े लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके।

    स्पोर्ट्स गैलेक्सी एकादश के लिए मनीष शर्मा ने अपनी बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए 10 ओवर में 3 मेडन फेंकते हुए मात्र 22 रन दिए और 4 महत्वपूर्ण विकेट अपने नाम करते हुए विपक्षी टीम के बल्लेबाजी क्रम को झकझोर दिया। वहीं शाश्वत ने भी 3 विकेट चटकाकर टीम की जीत तय की।

    उद्घाटन मैच में भी मिली थी शानदार जीत

    इससे पूर्व 2 अक्टूबर को खेले गए उद्घाटन मैच में भी स्पोर्ट्स गैलेक्सी एकादश ने सीएएल प्रेसिडेंट एकादश को 169 रन के बड़े अंतर से हराया था। उस मैच में स्पोर्ट्स गैलेक्सी एकादश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 5 विकेट पर 321 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था। टीम की जीत में मैन ऑफ द मैच अजीत वर्मा ने 101 गेंदों पर आक्रामक 121 रन बनाए थे, जबकि संकेत मौर्य ने नाबाद 99 रन की शानदार पारी खेली थी। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए सीएएल प्रेसिडेंट एकादश की पूरी टीम 36.4 ओवर में 152 रन पर सिमट गई थी। अबू तालिब ने सर्वाधिक 47 रन बनाए थे, लेकिन उन्हें दूसरे छोर से पर्याप्त सहयोग नहीं मिल सका था। टूर्नामेंट का औपचारिक उद्घाटन स्पोर्ट्स गैलेक्सी के डायरेक्टर तेजस्वी मेहरोत्रा ने किया था।

    Raghuveer Sharma
    Raghuveer Sharmahttps://www.morningpoint.in/
    Raghuveer Sharma 6 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में सेवाएं दे रहे हैं। जहां उन्होंने मीडिया मॉनिटरिंग, सोशल मीडिया, डिजिटल क्रिएटर, कंटेंट राइटिंग समेत कई सेक्शन में काम किया। उन्हें राजनीति, क्राइम, मनोरंजन, खेल और नौकरी से जुड़ी खबरों में रुचि हैं।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular