लखनऊ। सिन्द्रा ग्राउंड पर बुधवार से शुरू डॉ अखिलेश दास गुप्ता टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के मुकाबलों में दक्रिएटर्स क्रिकेट क्लब ने इंटरनेशनल स्पोर्ट्स क्लब को 50 रन और जीसीआरजी क्लब ने पैंथर्स अकादमी को 92 रन से हरा दिया। विजेता टीमों की ओर से अभिषेक और राहुल सोनकर मैन ऑफद मैच चुने गये।
खेले गये पहले मैच में दक्रिएटर्स क्लब ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सीमित 20 ओवर में 121/10 रन के स्कोर पर स्ीाी विकेट खो दिये। अमन सिंह ने 45 रन की उम्दा पारी खेली। ललित कुमार ने 22 रन और अद्वित ने 10 रन दहाई आकड़े में बनाये। इंटरनेशनल स्पोर्ट्स की ओर से जितेन्द्र कुमार और अदविक ने दो-दो विकेट झटके।
- डॉ अखिलेश दास गुप्ता टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में अभिषेक और राहुल बने मैन ऑफद मैच
जवाबी बल्लेबाजी में इंटरनेशनल स्पोर्ट्स क्लब की टीम 17.4 ओवर में 71 रन पर सिमट गयी। इनकी ओर से सलामी बल्लेबाज चंदन जयसवाल और मध्यक्रम बल्लेबाज यश वर्धन ने 15-15 रन बनाये। क्रिएटर्स की ओर से अभिषेक को तीन विकेट के अलावा त्रिपुरेष मिश्रा और गौरव वर्मा को दो-दो विकेट मिले।
दूसरे मैच में जीसीआरजी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सीमित 20 ओवर में तीन विकेट खोकर 211 रन बटोरे। सलामी जोड़ी सुजीत मौर्या ने 5 चौके और 6 छक्कों से 65 रन और मैन ऑफद मैच राहुल सोनकर ने 7 चौके, एक छक्का लगाकर 81 रन के अर्धशतक लगाये। मोहम्मद मोकर्रम रजा ने 42 रन की पारी में 3-3 चौके और छक्के जड़े। सैयद अब्दुल्लाह उमर, सुमित गुप्ता और राघव निगोटिया को एक-एक विकेट मिला।
जवाबी बल्लेबाजी में पैंथर्स क्रिकेट अकादमी की टीम सीमित ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 119 रन ही बना सकी। इनकी ओर से राजीव सिंह ने 41 रन और मोहम्मद अफजल खान ने 31 रन बनाये। आर्यन, मुकर्रम, संजीत और इश्तियाक को एक-एक विकेट मिला।

