लखनऊ । उत्तर प्रदेश के उभरते टेनिस सितारों ऋषि यादव व मिराया अग्रवाल ने आइटा सुपर सीरीज अंडर-18 बालक व बालिका टेनिस टूर्नामेंट में दमदार प्रदर्शन करते हुए एकल व युगल दोनों वर्गों के खिताब अपने नाम कर लिए।उत्तर प्रदेश टेनिस एसोसिएशन के तत्वावधान में स्पोर्ट्स डेवलपमेंट सोसायटी (एसडीएस) द्वारा लामार्टिनियर कॉलेज स्थित लामार्टिनियर लॉन टेनिस फैसिलिटी में आयोजित टूर्नामेंट का प्रायोजक शालीमार ग्रुप है।
बालिका वर्ग में मिराया अग्रवाल का आत्मविश्वास भरा प्रदर्शन
बालिका एकल के फाइनल में, सातवीं वरीयता प्राप्त उत्तर प्रदेश की मिराया अग्रवाल ने कर्नाटक की आद्या चौरसिया को सीधे सेटों में 6-1, 6-3 से हराकर खिताब अपने नाम किया। मिराया ने पहले सेट में आसानी से जीत दर्ज की और दूसरे सेट में भी अपनी सटीक रणनीति को बरकरार रखते हुए जीत पक्की की। इससे पहले, मिराया ने दिल्ली की मानवी राठी के साथ मिलकर बालिका युगल का खिताब भी जीता था, जिससे उनके दोहरे खिताब पूरे हुए।

हारने वाली आद्या चौरसिया ने सेमीफाइनल में शीर्ष वरीय दिल्ली की स्नेह नंदल को हराकर बड़ा उलटफेर किया था, लेकिन फाइनल में वह मिराया के आत्मविश्वासी खेल के सामने टिक नहीं पाईं।
बालक वर्ग में ऋषि यादव ने रोमांचक फाइनल में दर्ज की जीत
बालक एकल का फाइनल बेहद रोमांचक रहा, जो लगभग साढ़े तीन घंटे तक चला। तीसरी वरीयता प्राप्त उत्तर प्रदेश के ऋषि यादव ने अपने ही राज्य के आठवीं वरीयता प्राप्त सानिध्य द्विवेदी को एक कड़े मुकाबले में 5-7, 6-3, 7-6(4) से हराया।
सानिध्य ने पहला सेट कड़े संघर्ष के बाद जीता, जिसके बाद ऋषि ने जोरदार वापसी करते हुए दूसरा सेट अपने नाम किया। निर्णायक तीसरे सेट में दोनों खिलाड़ियों के बीच एक-एक अंक के लिए संघर्ष देखने को मिला, लेकिन ऋषि अंततः टाईब्रेकर में सानिध्य पर भारी पड़े और खिताब पर कब्जा कर लिया।
ऋषि यादव ने युगल वर्ग में भी अपनी जीत का सिलसिला जारी रखा। बालक युगल फाइनल में, ऋषि यादव और सानिध्य द्विवेदी की जोड़ी ने उत्तर प्रदेश के अनुज कुमार व अनुरुद्ध कुमार को 6-3, 6-4 से हराकर खिताब जीता। इस जीत के साथ, ऋषि यादव ने भी दोहरे खिताब की उपलब्धि हासिल की।
दीपावली की खुशियों के साथ हुआ टूर्नामेंट का समापन
टूर्नामेंट के समापन समारोह में मुख्य अतिथि रिटायर्ड जस्टिस एआर मसूदी और विशिष्ट अतिथि एडीजी (प्रशिक्षण) मुख्यालय लखनऊ डा. बीडी पॉल्सन (आईपीएस) ने विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए।
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश टेनिस एसोसिएशन के सचिव पुनीत अग्रवाल और शालीमार ग्रुप के निदेशक अनवर रिजवी सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। टूर्नामेंट के सफल समापन के बाद खिलाड़ियों, कोचों और आयोजकों ने कोर्ट पर ही एक-दूसरे को दीपावली की बधाई देकर और दीयों की रोशनी साझा कर खुशियाँ मनाईं।