Monday, December 22, 2025
More

    सिंधी प्रीमियर लीग  : बीएचआर वेटरन वर्ग का चैंपियन, अवध हास्पिटल व जेबी ग्रुप फाइनल में

    लखनऊ । बीचएचआर ने सिंधी प्रीमियर लीग (एसपीएल) नेशनल लेवल 2025 में बेहतरीन खेल दिखाते हुए वेटरन वर्ग का खिताब अपने नाम किया। दूसरी ओर मुख्य राउंड में अवध हास्पिटल रनर फॉर विक्ट्री और जेबी ग्रुप ने फाइनल में जगह बनाई। फाइनल रात में खेला जाएगा।

    सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया यूथ विंग उत्तर प्रदेश चैप्टर की लखनऊ इकाई एवं समस्त सिंधी पूज्य पंचायत के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित लीग के मैच आशियाना स्थित मल्टी एक्टिविटी सेंटर मैदान पर खेले जा रहे हैं। इस दौरान हुई बैडमिंटन की स्पर्धाओं में शानदार प्रदर्शन करते हुए मनीष मोदी व मुकेश मोदी पुरुष युगल चैंपियन बने।

     

    आज समारोह में मुख्य अतिथि सरोजनीनगर विधायक डा.राजेश्वर सिंह व विशिष्ट अतिथि बाबा साई मोहन लाल जी (शिव शांति आसूदाराम आश्रम, लखनऊ) ने वेटरन वर्ग की विजेता बीएचआर को पुरस्कृत करने के साथ मुख्य राउंड के फाइनल की टॉस करवाकर शुरुआत कराई।

    मुख्य अतिथि डा.राजेश्वर सिंह ने अपने संबोधन में सिंधी समाज द्वारा किए जा रहे इस आयोजन के लिए आयोजन समिति को बधाई दी। उन्होंने कहा कि सिंधी समाज का देश की तरक्की में महत्वपूर्ण योगदान रहा है। सिंधी समाज खेल के क्षेत्र में हमेशा आगे रहता है। उन्होंने मुख्य राउंड की विजेता टीम को 50 हजार व उपविजेता टीम को 25 हजार रुपए का नगद पुरस्कार अपनी ओर से देने की घोषणा की।

     

    समारोह की अध्यक्षता करते हुए सिंधी कॉउंसिल ऑफ इंडिया (यूथ विंग) के राष्ट्रीय मोहन दास लधानी ने मुख्य अतिथि का सिंधी समाज की मांगो पर उल्लेखनीय कार्य के लिए धन्यवाद  ज्ञापित किया। वहीं राष्ट्रीय महासचिव वीरेंद्र खत्री ने  आभार जताया। इस दौरान सिंधी कॉउंसिल ऑफ इंडिया (यूथ विंग) उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष विवेक लधानी, सिंधी कॉउंसिल ऑफ इंडिया (यूथ विंग) के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनोद पंजाबी सहित संयोजक भीमेश अठवानी, सतेंद्र भवनानी व कपिल सावलानी भी मौजूद रहे।
    वेटरन वर्ग के फाइनल में बीचआर  ने पवन कुमार राहनदानी (25) की उपयोगी पारी से टीएम एसएआर को चार रन से हराकर चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया। बीएचआर ने निर्धारित आठ ओवर में तीन विकेट पर 69 रन बनाए। पवन के अलावा नवीन ने 12 रन जोड़े। जवाब में टीम एसएआर लक्ष्य का पीछा करते हुए दो विकेट पर 65 रन ही बना सका। योगेश ने सर्वाधिक 39 रन बनाए।
    मुख्य राउंड के पहले क्वालीफायर में अवध हास्पिटल रनर फॉर विक्ट्री ने  पीआर लीगल जीएसटी (गोरखपुर)  को 26 रन से हराकर खिताबी होड़ में जगह बनाई। दूसरे क्वालीफायर में जेबी ग्रुप ने पीआर लीगल जीएसटी (गोरखपुर) को 30 रन से हराते हुए खिताबी मुकाबले का टिकट हासिल किया।
    पहले क्वालीफायर में अवध हास्पिटल रनर फॉर विक्ट्री ने पीआर लीगल जीएसटी (गोरखपुर) के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में एक विकेट पर 125 रन बनाए। मैन ऑफ द मैच दीपेश वासवानी ने 20 गेंदों पर 2 चौके व 6 छक्के की बदौलत 55 रन की आतिशी अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं विवेक दलवानी ने नाबाद 47 रन जोड़े। जवाब में पीआर लीगल जीएसटी (गोरखपुर) 6 विकेट पर 99 रन ही बना सका। सागर रामवानी (42) व अंकुर लखमानी (44) ही टिक कर खेल सके। अवध हास्पिटल की ओर से करन आडवाणी व नितिन बजाज ने दो-दो विकेट चटकाए।
    वहीं एलिमिनेटर में जेबी ग्रुप ने कोकाकोला लखनऊ यूनाईटेड को सात रन से हराते हुए दूसरे क्वालीफायर में जगह बनाई। जेबी ग्रुप ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में 6 विकेट पर 79 रन बनाए। सतराम ने 25 व सतीश जोतवानी ने 21 रन का योगदान किया। कोकाकोला लखनऊ यूनाईटेड से प्रतीक सेहता व कमल मूरजानी ने दो-दो विकेट लिए।
    जवाब में कोकाकोला लखनऊ यूनाईटेड आठ ओवर में चार विकेट पर 72 रन ही बना सका। इस मैच में सतीश जोतवानी मैन ऑफ द मैच बने जिन्होंने 21 रन बनाने के साथ एक विकेट भी झटका। दूसरे क्वालीफायर में जेबी ग्रुप ने जेबी ग्रुप ने निर्धारित ओवर में 6 विकेट पर 101 रन बनाए। तरुण होतवानी ने 33, शुभम ने 28 व सतराम ने 15 रन बनाए। पीआर लीगल जीएसटी से गौरव तोलानी व भुवन को दो-दो विकेट मिले। जवाब में पीआर लीगल जीएसटी की टीम आठ विकेट पर 71 रन ही बना सकी।
    Raghuveer Sharma
    Raghuveer Sharmahttps://www.morningpoint.in/
    Raghuveer Sharma 6 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में सेवाएं दे रहे हैं। जहां उन्होंने मीडिया मॉनिटरिंग, सोशल मीडिया, डिजिटल क्रिएटर, कंटेंट राइटिंग समेत कई सेक्शन में काम किया। उन्हें राजनीति, क्राइम, मनोरंजन, खेल और नौकरी से जुड़ी खबरों में रुचि हैं।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular