Saturday, January 24, 2026
More

    जी20 बीबीडी सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग के नॉकआउट मुकाबले एक मार्च से

    लखनऊ।  क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ लखनऊ (सीएएल) के तत्वाधान में खेली जा रही जी20 बीबीडी सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग के नॉकआउट मुकाबलों की शुरूआत केडी सिंह बाबू स्टेडियम पर एक मार्च से होगी। सीएएल के सचिव केएम खान के अनुसार 1 मार्च को पहला सेमीफाइनल कूह स्पोर्ट्स क्रिकेट क्लब व आरईपीएल क्रूसेडर्स के मध्य खेला जायेगा।

    इसके बाद दूसरा सेमीफाइनल 2 मार्च को नार्थ ईस्टर्न रेलवे (एनईआर) व  अखिल इंफ़्रा के मध्य होगा। इन दोनों मुकाबलों की विजेता टीमों के बीच 3 मार्च को फाइनल मुकाबला होगा। उन्होंने कहा कि ये सभी मैच  केडी सिंह बाबू स्टेडियम पर खेले जायेंगे और सभी मुकाबलों की शुरुआत सुबह 9 बजे से होगी।

    केएम खान ने बताया कि इस लीग की विजेता टीम को 75 हजार रुपए का नगद पुरस्कार और  उपविजेता को 50 हजार रुपए का नगद पुरस्कार मिलेगा। इसके अलावा  मैन ऑफ़ द टूर्नामेंट को 15 हजार रुपए का रुपए का नगद पुरस्कार और सर्वश्रेष्ठ बैटर व सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज को 5-5 हजार रुपए का नगद पुरस्कार मिलेगा।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular