Wednesday, August 20, 2025
More

    बचपन के दोस्त ने की थी गला दबाकर कर हत्या

    इंटौजा में मिले नग्न शव का मामला

    लखनऊ। नशेबाजी के दौरान हुयी गाली गलौज में गुस्साये बचपन के दोस्त ने दोस्त की गला दबाकर हत्या कर दी। जिसके बाद उसके शव को नग्न अवस्था में सड़क किनारे फेंक कर फरार हो गया था। पुलिस ने मंगलवार को मामले का खुलासा करते हुये आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

    यह भी पड़े-प्रदेश में 11 हजार 500 किमी और राष्ट्रीय राजमार्ग बनाने होंगे : योगी

    पुलिस उपायुक्त महोदय उत्तरी अभिजीत आर शंकर ने बताया कि महोना केसरमऊ निवासी आशीष राजकीय महाविद्यालय में बीए का छात्र था। गुरूवार की देर रातआशीष घर से निकला था। जिसका शव शनिवार की दोपहर गोहनाखुर्द के पास झाड़ियों में मिला था। जिसके शरीर पर कपड़े नहीं थे।

    यह भी पड़े-पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी प्रमोद भगत 18 माह के लिए निलंबित, नहीं खेलेंगे पेरिस पैरालम्पिक

    नशेबाजी में हुयी हत्या

    सहायक पुलिस आयुक्त बीकेटी सुजीत कुमार दुबे ने बताया कि पिता की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपी मृतक के दोस्तों की तलाश की गयी। इस दौरान पूरे गांव में कोई भी सीसीटीवी लगा नहीं मिला। दोस्तों से पूछताछ में पता चला कि घटना वाले दिन वह बैंक की परीक्षा देने के लिये निकला था। जिसके बाद उसने दोस्तों के साथ शराब पी थी। जिसके बाद वह देर रात घर आ गया था। जिसके बाद वह दुबारा फिर घर से निकल गया था। जिसकी जानकारी मिलते ही जब जमीनी सूत्रों को लगाया गया। ग्रामीणों से गहन पूछताछ में हत्या का शक उसके दोस्त अनिल वर्मा निवासी ग्राम केसरमऊ पर गया। जो होटल पर मजदूरी का काम करता है।

    यह भी पड़े-उत्तर प्रदेश की जिया यादव ने जीता कांस्य पदक

    जिसे हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की गयी तो उसने बताया कि बीती आठ अगस्त की देर रात उसने बचपन के दोस्त आशीष के साथ केसरमऊ चौराहे के आगे ट्यूबवेल के पास जमकर देशी शराब पी थी। अत्यधिक नशे मे होने के कारण आशीष उसकी मां-बहन की भद्दी-भद्दी गालियां देने लगा। विरोध पर मारपीट करने लगा। जिसे उसने दौड़ाते हुये गोहना खुर्द रोड के पास आशीष को पीट कर उसके गले में पड़ी माला व उसके द्वारा पहनी टीशर्ट से गला कसकर हत्या कर दी। जिसके नग्न शव को झाड़ियों मे ले जाकर छुपा दिया। मृतक के पहने कपड़ों व टूटी माला को फेंककर मौके से फरार हो गया। इस दौरान उसके बांये हाथ के पंजे पर चोट लग गयी। जिसका निशान भी मौजूद है।

    यह भी पड़े-परिवहन निगम: चालकों – परिचालकों के पारश्रमिक में होगी वृद्धि, मृतक आश्रितों की भर्ती के लिए शासन से जल्द मंजूरी की उम्मीद

    गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम

    उ0नि0 विश्वनाथ प्रताप सिंह प्रभारी  सर्विलांस/क्राइम टीम उत्तरी,प्रभारी निरीक्षक मार्कण्डेय यादव थाना इटौंजा,थानाध्यक्ष शिवमंगल सिंह थाना महिंगवा,उ0नि0 धीरेन्द्र राय,प्रवीन कुमार,हे0का0 नदीम,आजम खान,अवधेश गिरि,वीर सिंह,फरीद अहमद,संतोष सिंह,का० चिराग त्यागी

    RELATED ARTICLES

    Most Popular