लखनऊ। मैन ऑफ द मैच अब्बास रिजवी (नाबाद 44) और देवेश पांडेय (नाबाद 36) की शानदार, संयमित और निर्णायक पारियों की बदौलत टाइम्स ऑफ इंडिया (टीओआई) ने इकाना मीडिया टी-20 कप-2025 क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल में अमर उजाला को आठ विकेट से करारी शिकस्त दी। इस धमाकेदार जीत के साथ ही टीओआई ने टूर्नामेंट के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली।
केडी सिंह बाबू स्टेडियम पर मंगलवार को खेला गया यह मुकाबला कांटे की टक्कर का होने की उम्मीद थी, लेकिन टीओआई के बल्लेबाजों ने इसे एकतरफा बना दिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अमर उजाला की टीम शुरुआत में लड़खड़ाई और कभी भी बड़े स्कोर की तरफ बढ़ती नहीं दिखी। टीम ने 19.3 ओवर में अपने सभी विकेट गंवाकर केवल 116 रन ही बनाए। अमर उजाला की ओर से राजीव आनंद ने सर्वाधिक 36 रन का योगदान दिया, जबकि अखिलेश वर्मा ने 18 रन बनाकर थोड़ा सहारा दिया।
टीओआई के गेंदबाजों ने इस दौरान बेहतरीन अनुशासन दिखाया। अनुभवी गेंदबाज प्रेम शंकर मिश्रा ने अपने 2 ओवर के स्पेल में 20 रन देकर तीन महत्वपूर्ण विकेट चटकाए, जिन्होंने अमर उजाला के मध्यक्रम की कमर तोड़ दी। वहीं, अनीश ओबेराय ने भी दो सफलताएं अर्जित कर विरोधी टीम को बड़ा स्कोर बनाने से रोका। टीम के बाकी गेंदबाजों ने भी कसी हुई गेंदबाजी करते हुए रन गति पर लगातार लगाम लगाए रखी।
117 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टाइम्स ऑफ इंडिया की शुरुआत धीमी रही, लेकिन सलामी बल्लेबाज अब्बास रिजवी ने क्रीज पर जमने का संकल्प लिया। शुरुआती विकेट गिरने के बावजूद अब्बास ने एक छोर संभाले रखा और अपनी पारी को सावधानी के साथ आगे बढ़ाया। उन्होंने 46 गेंदों का सामना किया और पांच शानदार चौकों की मदद से नाबाद 44 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली। यह पारी उनकी धैर्य और मैच को फिनिश करने की क्षमता को दर्शाती है।
उन्हें दूसरे छोर पर देवेश पांडेय का शानदार साथ मिला, जिन्होंने आतिशी बल्लेबाजी न करते हुए भी स्कोर बोर्ड को तेज़ी से चलाया। देवेश ने 33 गेंदों पर तीन चौके और एक गगनभेदी छक्का लगाते हुए नाबाद 36 रन का योगदान किया। इन दोनों बल्लेबाजों के बीच हुई अटूट साझेदारी ने अमर उजाला की जीत की किसी भी उम्मीद को खत्म कर दिया। दोनों ने समझदारी से सिंगल लिए और खराब गेंदों को बाउंड्री के बाहर भेजा।
टाइम्स ऑफ इंडिया ने लक्ष्य का पीछा करते हुए महज 16.2 ओवर में दो विकेट खोकर 118 रन बनाए और आठ विकेट की एक विशाल जीत दर्ज की। अब्बास रिजवी को उनकी शानदार और निर्णायक पारी के लिए ‘मैन ऑफ द मैच’ के पुरस्कार से नवाजा गया।