Monday, January 12, 2026
More

    पूर्वोत्तर रेलवे में ’एड्स जागरूकता’ कार्यक्रम का आयोजन

    लखनऊ। ’विश्व एड्स दिवस’ के अवसर पर पूर्वोत्तर रेलवे के मण्डल रेल प्रबंधक आदित्य कुमार के मार्गदर्शन एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक बीएन चौधरी के नेतृत्व में आज अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक दीक्षा चौधरी की अध्यक्षता में ऐशबाग स्थित रेलवे पॉली क्लीनिक में ’एड्स जागरूकता’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

    यह भी पड़े-हेलमेट पहना कर दिलाई यातायात नियमों की शपथ  
    जागरूकता कार्यक्रम के दौरान अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा0 संजय तिवारी ने एड्स से संबंधित भ्रातिंयों के बारे में बताया कि ’एड्स’ रोग का कोई इलाज नही है, जानकारी ही इसका बचाव है एवं एड्स के बारे में सही जानकारी से ही जान बच सकती है। हाथ मिलाने से, गले लगने से, साथ में कार्य करने से, साथ में खेलने एवं खाना खाने,शौचालय के उपयोग से, मच्छर के काटने से एच.आई.वी. नहीं फैलता है।

    यह भी पड़े-हाईटेक नर्सरी बढ़ाएंगी किसानों की आमदनी 

    ’एड्स रोग’ प्रभावित व्यक्ति के साथ असुरक्षित यौन संबंध से, दूषित खून चढाने से व दूषित सिरिंजो के उपयोग से होता है। एड्स का सीधा सम्बन्ध क्षय रोग एवं यौन रोग से रहता है, अतः इन रोगो से बचना बहुत जरूरी है एवं यौन रोग होने पर किसी प्रशिक्षित चिकित्सक से शीघ्र इलाज करायें वर्ना एच.आई.वी. इंनफेक्शन से खतरा बढ़ जाता है।

    यह भी पड़े-गंगा में करतब दिखाने के साथ आपके साथ खेलेंगी डॉल्फिन

    संयमित आचार,विचार,आहार,विहार एवं व्यवहार भी अपनाने से एचआईवी/एड्स से भी बचा जा सकता है।इस अवसर पर स्वास्थ्य कर्मी, कर्मचारी व उनके परिजन उपस्थित थे।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular