लखनऊ। पुलिस महानिदेशक डॉ० आरके विश्वकर्मा ने प्रदेश के सभी थानों को पेपरलेस करने का र्निदेश दिया है। विश्वकर्मा गुरूवार को स्टेट इम्पावर्ड कमेटी की गोष्ठी को सम्बोधित कर रहे थे।इस दौरान उन्होंने बताया गया कि बीते तीन माह में सीसीटीएनएस में प्रदेश को देश में प्रथम स्थान प्राप्त हो रहा है, जबकि पूर्व में वह 10 या 11 वें स्थान पर रहता था। फिंगर प्रिंट फीड़िग में भी प्रदेश का प्रथम स्थान है।
उन्होंने गत दिनों में पुलिस विभाग में कम्प्यूटरीकरण हेतु शुरू किये गये विभिन्न नये साफ्वेयरों के बारे में बताते हुये गोष्ठी में निर्देश दिये कि प्रदेश के सभी थानों व कार्यालयों को पेपरलेस करा कर कर सभी कार्य कम्प्यूटर पर किये जायं। जिससे थाने के सभी रजिस्टर कम्प्यूटर में स्वत: दर्ज हो जायं। ऐसा सिस्टम विकसित किया जाय कि पीड़ित को विवेचना की जानकारी के लिये थाने वा वरिष्ठ अधिकारियों से बार-बार न मिलना पड़े। उनको कम्प्यूटर के माध्यम से घर बैठे विवेचना की जानकारी मिलती रहे और यदि वह विवेचना के सम्बन्ध में कोई साक्ष्य या तथ्य विवेचक या वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में लाना चाहता हो, तो अपने मोबाइल से ही सीधे जानकारी दर्ज करा सके। सिस्टम इस प्रकार का हो कि बिना उसके प्रार्थना पत्र के निस्तारण की अंतिम रिपोर्ट प्रेषित न हो पाए।
थानों के कार्यों की समीक्षा करने के लिये जनपदीय पुलिस अधीक्षको को थानों से आकड़े मांगने की आवश्यकता न हो बल्कि बटन दबाते ही सभी थानों की कार्यप्रगति कम्प्यूटर पर आ जाये । गिरफ्तार होने वाले सभी अपराधियों के फिंगरप्रिंट लिये जायं, ताकि भविष्य में किसी भी अपराध में लिप्त मिलने पर आसानी से पहचान हो सके। Forensic Labs को अत्याधुनिक बनाया जाय व महिला अपराधों से सम्बन्धित साक्ष्य का प्राथमिकता पर परीक्षण किया जाय।