Thursday, October 23, 2025
More

    अनिरुद्ध ने जीता सीसीबीडब्ल्यू स्मार्ट-ऑन-द रोड एंड बोर्ड शतरंज टूर्नामेंट

    लखनऊ। अनिरुद्ध द्विवेदी ने विरोधियों के खिलाफ तेजतर्रार खेल दिखाते हुए सीसीबीडब्ल्यू स्मार्ट-ऑन-द रोड एंड बोर्ड शतरंज टूर्नामेंट की ट्रॉफी सर्वाधिक 6 अंक के साथ जीत ली। सात राउंड के मुकाबलों के बाद अनिरुद्ध शीर्ष पर रहे। वहीं, अनुभवी खिलाड़ी और प्रशिक्षक सईद अहमद और रविशंकर दोनों ने बराबर 5.5 अंक अर्जित किए। लेकिन टाईब्रेक स्कोर में शानदार खेल से सईद अहमद दूसरा और रविशंकर तीसरा स्थान हासिल किया।

    फैजाबाद राड स्थित चरंस प्लाजा में यातायात नियमों के बारे में जागरूकता लाने के लिए आयोजित टूर्नामेंट में ब्रेव बिगिनर का पुरस्कार आखिरी राउंड तक सभी प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ शानदार खेल दिखाने वाले आर्यन किशोर को दिया गया।

    वेटरन 60 साल से अधिक आयु वर्ग में कानपुर के अनिल बाजपेयी 4.5 अंक के साथ चैंपियन बने। केके खरे सकीलुद्दीन, केके केशरवानी और संतोष कुमार श्रीवास्तव (कानपुर) के भी 4.5 अंक रहे लेकिन टाईब्रेक स्कोर के चलते क्रमश : दूसरे से पांचवें स्थान पर रहे। अनरेटेड वर्ग में सौमिल सिंह, शुभम कुमार, वीरेंद्र सिंह चंदेल, पार्थ पांडे, आशीष कुमार ने शीर्ष सम्मान साझा किया।

    यूनिटी कालेज को नोएडा की रीजनल एथलेटिक्स में तीन पदक

    दूसरी ओर वर्तिका आर वर्मा और रविशंकर ने मिश्रित युगल टीम पुरस्कार जीता। सर्वश्रेष्ठ परिवार का पुरस्कार अभिनव चतुर्वेदी, शिवी और उनके बेटे कार्तिकेय को मिला जबकि इस वर्ग में आशीष कुमार और बेटे ईशान दूसरे स्थान पर रहे। मुख्य अतिथि उप-निरीक्षक अर्चना यादव ने विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए।

    इस अवसर पर फिडे अंतर्राष्ट्रीय आर्बिटटर नवीन कार्तिकेयन ने कहा कि जैसे हमें शतरंज बोर्ड पर अपने प्रतिद्वंद्वी की चालों के बारे में सावधान रहते है। इसी तरह यातायात नियमों का पालन करते समय हमें अन्य चालकों की गलतियों के प्रति भी सावधान रहना होगा।

    शीर्ष परिणाम
    जूनियरः – प्रथम : उज्जवल श्रीवास्तव 6.5 अंक, द्वितीय : दिब्बायन चक्रवर्ती 5.5 अंक
    अंडर-16:- प्रथम : विघ्नेश त्रिपाठी 5.5 अंक, द्वितीय : हरमनदीप सिंह 4 अंक, तृतीय : मोहम्मद अमीबिया व कुशाग्र पाण्डेय 3.5 अंक
    अंडर-13: – प्रथम – द्वितीय : सक्षम श्रीवास्तव, आयुष गोस्वामी 5 अंक, तृतीय : ईशान कुमार 4.5 अंक
    अंडर-10: – प्रथम : अभिज्ञान कटियार 5 अंक, द्वितीय – तृतीय : शहाब मुराद आलम, अमय राजेंद्र 4.5 अंक
    सर्वश्रेष्ठ बालिका : बेस्ट गर्लः अद्विका तिवारी 3 अंक

    Raghuveer Sharma
    Raghuveer Sharmahttps://www.morningpoint.in/
    Raghuveer Sharma 6 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में सेवाएं दे रहे हैं। जहां उन्होंने मीडिया मॉनिटरिंग, सोशल मीडिया, डिजिटल क्रिएटर, कंटेंट राइटिंग समेत कई सेक्शन में काम किया। उन्हें राजनीति, क्राइम, मनोरंजन, खेल और नौकरी से जुड़ी खबरों में रुचि हैं।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular