Saturday, January 24, 2026
More

    सेंट थॉमस मिशन स्कूल में ‘स्पोर्ट फिएस्टा’ वार्षिक खेल उत्सव का आयोजन

    लखनऊ। सेंट थॉमस मिशन स्कूल, जानकीपुरम, लखनऊ में शनिवार को वार्षिक खेल दिवस ‘स्पोर्ट फिएस्टा’ का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में कक्षा नर्सरी से कक्षा दो तक के नन्हे विद्यार्थियों ने अपनी खेल प्रतिभा का उत्साहपूर्वक प्रदर्शन किया।
    इस दौरान मंकी रेस, ओब्स्टेकल रेस, पॉम-पॉम रेस और बैग पैक रेस जैसी रोचक खेल गतिविधियाँ आयोजित की गईं, जिनमें बच्चों ने पूरे जोश और उमंग के साथ भाग लिया। इस अवसर पर अभिभावकों के लिए भी विशेष प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें उन्होंने बड़े उत्साह के साथ सहभागिता निभाई।
    खेल दिवस का शुभारंभ विद्यालय प्रबंधक फादर जयसन जोसफ और प्रधानाचार्या डॉ. रूपम दुबे द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने प्रार्थना गीत और रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं, जिसने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकगण भी उपस्थित रहे, जिन्होंने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन एवं उत्साहवर्धन किया।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular