Saturday, January 24, 2026
More

    अणर्व टैलेंट हंट टेनिस टूर्नामेंट में अंडर-10 व अंडर-12 के फाइनल में

    लखनऊ। अणर्व ने रजत बजाज मेमोरियल टैलेंट हंट टेनिस टूर्नामेंट में अंडर-10 व अंडर-12 के फाइनल में प्रवेश करते हुए दोहरी खिताबी जीत की ओर कदम बढ़ा दिए।

    लामार्टिनियर कॉलेज स्थित लामार्टिनियर लॉन टेनिस फैसिलिटी में आयोजित इस टूर्नामेंट के दूसरे दिन बालक अंडर-12 आयु वर्ग के सेमीफाइनल में अणर्व ने विभोर को 4-1 से मात दी जबकि ईशान ने हमदान को 4-1 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।

    इससे पूर्व क्वार्टर फाइनल में विभोर ने पार्थ को 4-0, अणर्व ने मनित को 4-0, हमदान ने अजमीत को 4-1 और ईशान ने विवान को 3 (7-6) से हराया था।बालक अंडर-10 वर्ग के सेमीफाइनल में अणर्व ने त्रिनभ को 3-1 से और अव्यान ने अजमीत को 3-1 से हराया। इससे पूर्व क्वार्टर फाइनल में अणर्व रावत, त्रिनभ, अजमीत और अव्यान ने जीत से सेमीफाइनल में प्रवेश किया था।

    स्पोर्ट्स डेवलपमेंट सोसायटी (एसडीएस) द्वारा आयोजित इस टूर्नामेंट का उद्घाटन 2 अक्टूबर को मुख्य अतिथि पूर्व डीजीपी जावीद अहमद (रिटायर्ड आईपीएस) ने किया था। इस दौरान एसडीएस के संस्थापक सदस्य पवन सागर ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया था।

    लखनऊ। अणर्व ने रजत बजाज मेमोरियल टैलेंट हंट टेनिस टूर्नामेंट में अंडर-10 व अंडर-12 के फाइनल में प्रवेश करते हुए दोहरी खिताबी जीत की ओर कदम बढ़ा दिए।लामार्टिनियर कॉलेज स्थित लामार्टिनियर लॉन टेनिस फैसिलिटी में आयोजित इस टूर्नामेंट के दूसरे दिन बालक अंडर-12 आयु वर्ग के सेमीफाइनल में अणर्व ने विभोर को 4-1 से मात दी जबकि ईशान ने हमदान को 4-1 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।इससे पूर्व क्वार्टर फाइनल में विभोर ने पार्थ को 4-0, अणर्व ने मनित को 4-0, हमदान ने अजमीत को 4-1 और ईशान ने विवान को 3 (7-6) से हराया था।

    बालक अंडर-10 वर्ग के सेमीफाइनल में अणर्व ने त्रिनभ को 3-1 से और अव्यान ने अजमीत को 3-1 से हराया। इससे पूर्व क्वार्टर फाइनल में अणर्व रावत, त्रिनभ, अजमीत और अव्यान ने जीत से सेमीफाइनल में प्रवेश किया था।स्पोर्ट्स डेवलपमेंट सोसायटी (एसडीएस) द्वारा आयोजित इस टूर्नामेंट का उद्घाटन 2 अक्टूबर को मुख्य अतिथि पूर्व डीजीपी जावीद अहमद (रिटायर्ड आईपीएस) ने किया था। इस दौरान एसडीएस के संस्थापक सदस्य पवन सागर ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया था।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular