लखनऊ में आयोजित 20वीं कर्नल एसएन मिश्र ओबीई मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता में आर्मी पब्लिक स्कूल एलपीएस रोड और डीपीएस शहीद पथ ने जीत के साथ सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
20वीं कर्नल एसएन मिश्र ओबीई मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता
पहले मैच में आर्मी पब्लिक स्कूल एलपीएस रोड ने पिछली विजेता बीएसएनवी कॉलेज को 4 रन से हराया। आर्मी पब्लिक स्कूल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 13.3 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 67 रन बनाए। इसके बाद बीएसएनवी कॉलेज 16 ओवर में 63 रन ही बना सका। आर्मी पब्लिक स्कूल के मुनीब ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 11 रन देकर 4 विकेट झटके और मैन ऑफ द मैच बने।
सुपर ओवर में जीता डीपीएस शहीद
दूसरे मैच में डीपीएस शहीद पथ और डेबल कॉलेज बंथरा के बीच मुकाबला सुपर ओवर में समाप्त हुआ। डेबल कॉलेज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 14.5 ओवर में 91 रन बनाए। जवाब में डीपीएस ने भी 15.2 ओवर में 91 रन बनाकर मैच बराबरी पर खत्म किया। इसके बाद सुपर ओवर में डीपीएस ने 17 रन बनाए, जबकि डेबल कॉलेज 14 रन ही बना सका, जिससे डीपीएस ने रोमांचक जीत हासिल की और सेमीफाइनल में प्रवेश किया।