अयोध्या में सौर ऊर्जा से 2500 सोलर स्ट्रीट लाइट, 500 स्मार्ट सोलर स्ट्रीट लाइट, 40 सोलर ट्री, अनेकों सोलर वॉटर एटीएम तथा सोलर बोट की गई संचालित
लखनऊ। अयोध्या के सरायरासी और रामपुर हलवारा में राज्य सरकार और एनटीपीसी के संयुक्त सहयोग से स्थापित हो रहे 40 मेगावाट की सौर ऊर्जा प्लांट का नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा ने कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्थलीय निरीक्षण किया।
यह भी पड़े-मुख्यमंत्री ने अयोध्या भ्रमण कर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के तैयारी की समीक्षा की
14 मेगावाट की विद्युत् आपूर्ति शुरु
इस दौरान ऊर्जा मंत्री श्री शर्मा ने सौर परियोजना से 14 मेगावाट की विद्युत् आपूर्ति शुरु होने पर सभी ऊर्जा कर्मियों समेत अयोध्यावासी और प्रदेश की जनता को बधाई एवं शुभकामनायें दी हैं। उन्होंने कहा कि जल्द ही सूर्य के उपासक श्री राम की नगरी अयोध्या सौर ऊर्जा से जगमगाएगी।नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ने निरीक्षण के दौरान कहा कि अयोध्याधाम श्री राम की नगरी है और भगवान राम सूर्य के उपासक हैं।
यह भी पड़े-लूट के दौरान अंगूली चबाने पर की थी ट्रक चालक की हत्या, दो हत्यारे गिरफ्तार
सोलर सिटी के रूप में विकसित
अवधपति की सेवा में अयोध्या नगर को सोलर सिटी के रूप में विकसित करने के लिए एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड द्वारा 40 मेगावॉट की सौर उर्जा परियोजना का निर्माण कार्य प्रगति पर है और जल्द ही हम इसे पूर्ण करते हुए श्री राम के चरणों में समर्पित कर देंगे। अभी तक अयोध्याधाम में सौर ऊर्जा से 2500 सोलर स्ट्रीट लाइट, 500 स्मार्ट सोलर स्ट्रीट लाइट, 40 सोलर ट्री, अनेकों सोलर वॉटर एटीएम स्थापित किए गए है तथा सोलर बोट भी संचालित की गई है।
यह भी पड़े-बीसी सखियों ने वित्तीय लेन-देन से कमाए 55 करोड़ से अधिक की धनराशि
ऊर्जा मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार और एनटीपीसी के संयुक्त प्रयास से स्थापित हो रहे सौर प्लांट का कार्य 04 नवम्बर, 2023 को प्रारम्भ हुआ था। जिसके फलस्वरूप प्रथम चरण में 14 मेगावाट क्षमता का परीक्षण एवं कमिशनिंग का कार्य पूर्ण हो गया है, तथा इस परियोजना से 14 मेगावाट विद्युत आपूर्ति के लिए उपलब्ध हो गयी है।
यह भी पड़े-सावधान! गलन भरी ठंड में घने कोहरे को लेकर रेड अलर्ट, कई इलाकों में बारिश के आसार; जानें आज का मौसम
इस परियोजना से उत्पादित विद्युत दर्शननगर बिजलीघर को 132 किलोवोल्ट, 5.5 किमी लम्बी ऊर्जा विभाग की ट्रांसमिशन लाइन द्वारा संचारित की जा रही। उन्होंने बताया कि इस परियोजना से लगभग 8.65 करोड़ यूनिट ऊर्जा का वार्षिक उत्पादन होगा, जो अयोध्या नगर की 30 प्रतिशत ऊर्जा की आपूर्ति करेगा और इससे लगभग 80 हज़ार टन कार्बन उत्सर्जन में कमी भी आएगी।