Thursday, October 23, 2025
More

    अब्बास रिजवी के हरफनमौला खेल से टाइम्स ऑफ इण्डिया सेमीफाइनल में

    लखनऊ। अब्बास रिजवी के हरफनमौला खेल से टाइम्स ऑफ इण्डिया ने एक और शानदार जीत दर्ज कर इकाना मीडिया टी20 क्रिकेट प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में पहुंच बना ली है। वह सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है।

    अब्बास ने 39 रनों की मैच जिताई पारी खेली और दो विवेक भी लिए। वह मैन ऑफ द मैच बने। उन्होंने पहले दिन भी मैन ऑफ द मैच रहते हुए टाइम्स को जीत दिलाई थी।

    केडी सिंह बाबू स्टेडियम में मंगलवार को हुए मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी टाइम्स ऑफ इण्डिया ने 20 ओवरों में चार विकेट पर 153 रन बनाए।

    अब्बास रिजवी ने छह चौकों की मदद से 39 रन बनाए। वहीं विवेक चौहान ने 31 और इश्तियाक रजा ने नाबाद 13 रनों की योगदान दिया। दैनिक जागरण के प्रशांत चतुर्वेदी ने 25 रन देकर दो विकेट लिए।

    विकास मिश्रा और विमलेश ने एक-एक विकेट लिए। जवबा में दैनिक जागरण की टीम 20 ओवरों मे नौ विकटे खोकर 117 रन ही बना पाई। अंकुर दीक्षित और प्रहलाद मावड़ी ने 27-27 रन बनाए। विकास मिश्र ने एक छक्के और एक चौके की मदद से 15 रन बनाकर नाबाद रहे। टाइम्स ऑफ इण्डिया के अब्बास रिजवी ने गेंदबाजी में भी कमाल दिखाते हुए दो विकेट लिए।

    राजीव श्रीवास्तव और इश्तियाक रजा, शलभ सक्सेना, प्रेम मिश्रा एवं ऋषि सेंगर ने एक-एक विकेट लिए। मैन ऑफ द मैच अब्बास रिजवी को गैलेक्सी स्पोर्ट्स के शुभांश एवं तेजस, लखनऊ सुपर जायंट्स के चंद्र प्रकाश और पूर्व लेफ्ट आर्म स्पिनर मनदीप सिंह ने पुरस्कार प्रदान किया।

    • बुधवार को अमर उजाला और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के बीच मुकाबला खेला जाएगा।
    Raghuveer Sharma
    Raghuveer Sharmahttps://www.morningpoint.in/
    Raghuveer Sharma 6 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में सेवाएं दे रहे हैं। जहां उन्होंने मीडिया मॉनिटरिंग, सोशल मीडिया, डिजिटल क्रिएटर, कंटेंट राइटिंग समेत कई सेक्शन में काम किया। उन्हें राजनीति, क्राइम, मनोरंजन, खेल और नौकरी से जुड़ी खबरों में रुचि हैं।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular