Saturday, January 24, 2026
More

    राहुल गांधी का बड़ा वादा, आरक्षण पर 50% सीमा हटाने और जाति जनगणना कराने का ऐलान

    मुंबई । कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को मुंबई में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में आरक्षण पर 50 प्रतिशत की सीमा हटाने और देश में जाति जनगणना कराने का वादा किया। राहुल गांधी ने कहा कि जाति जनगणना देश में सबसे बड़ा मुद्दा है और उनकी पार्टी इसे पूरा करेगी। उन्होंने इसे कांग्रेस पार्टी का केंद्रीय स्तंभ बताया और कहा कि यह एक महत्वपूर्ण कदम होगा।

    राहुल गांधी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों को लेकर भी बयान दिया, जिसमें उन्होंने इसे कुछ अरबपतियों और गरीबों के बीच विचारधाराओं की लड़ाई करार दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि फॉक्सकॉन और एयरबस जैसी बड़ी परियोजनाएं महाराष्ट्र से गुजरात स्थानांतरित कर दी गईं, जिसके कारण महाराष्ट्र के युवाओं को रोजगार के अवसरों से वंचित होना पड़ा।

    गांधी ने आगे कहा कि अगर महाविकास आघाड़ी गठबंधन को बहुमत मिलता है और सरकार बनाती है, तो उनकी सरकार महाराष्ट्र के लोगों के हितों का ध्यान रखेगी।इस दौरान, राहुल गांधी ने मुंबई में धारावी पुनर्विकास योजना का भी जिक्र किया और आरोप लगाया कि इस योजना में एक व्यक्ति की मदद करने के लिए पूरी राजनीतिक मशीनरी को तोड़-मरोड़ दिया गया।

    अखिलेश यादव का हमला, बोले- “यह बाबासाहब और बाबा के बीच की लड़ाई है”

    राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “एक हैं तो सेफ हैं” नारे का मजाक उड़ाते हुए एक तिजोरी निकाली और उसमें से पीएम मोदी और उद्योगपति गौतम अडानी का पोस्टर निकालते हुए कहा, “जब तक ये दोनों साथ हैं, तब तक ये सुरक्षित हैं।राहुल गांधी के इस बयान से एक बार फिर महाराष्ट्र के राजनीतिक माहौल में गर्मी आ गई है, और इन चुनावों में कांग्रेस की रणनीति को लेकर बहस तेज हो गई है।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular