Tuesday, June 24, 2025
More

    पर्सनल वारियर्स और कामर्शियल चैलेंजर्स खिताबी होड़ में

    • स्वच्छता स्पोर्ट्स लीग इंटर डिपार्टमेंटल वॉलीबाल टूर्नामेंट का फाइनल मंगलवार को खेला जाएगा

    लखनऊ। पर्सनल वारियर्स और कामर्शियल चैलेंजर्स ने स्वच्छता स्पोर्ट्स लीग इंटर डिपार्टमेंटल वॉलीबाल टूर्नामेंट के सेमीफाहनल मुकाबलों में जीत दर्ज करते हुए फाइनल में जगह बना ली।पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल क्रीड़ा संघ के तत्वावधान में एनईआर स्टेडियम, ऐशबाग पर खेले जा रहे टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल में कामर्शियल चैलेंजर्स ने इलेक्ट्रिकल वारियर्स को एकतरफा 25-10, 25-10 से हराया।

    दूसरे सेमीफाइनल में पर्सनल वारियर्स को जीत के लिए मशक्कत करनी पड़ी। पर्सनल वारियर्स ने टीआरडी को 25-16, 25-15 से हराया। हालंकि टीआरडी ने कई शानदार मूव बनाए लेकिन नाकामी का खामियाजा उसे हार के रुप में भुगतना पड़ा।सीनियर डीपीओ- एनईआर जंक्शन व क्रीड़ा अधिकारी राहुल यादव ने बताया कि वॉलीबाल टूर्नामेंट का फाइनल 15 अक्टूबर को पर्सनल वारियर्स और कामर्शियल चैलेंजर्स के बीच दोपहर तीन बजे से खेला जाएगा। इसके बाद स्वच्छता स्पोर्ट्स लीग फुटसॉल टूर्नामेंट के फाइनल में सिक्योरिटी हंटर्स की मैकेनिकल मावरिक्स से भिड़ंत होगी।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular