Thursday, September 4, 2025
More

    यूपी के दमदार प्रदर्शन से सब जूनियर के फाइनल में इंट्री, सीनियर टीम को कांस्य पदक

    • द्वितीय सब जूनियर व प्रथम सीनियर नेशनल रिंग टेनिस चैंपियनशिप में व्यक्तिगत वर्ग में भी यूपी के खिलाड़ियों की धमक, कई जोड़ियां सेमीफाइनल में

    लखनऊ । मेजबान उत्तर प्रदेश ने द्वितीय सब जूनियर व प्रथम सीनियर नेशनल रिंग टेनिस चैंपियनशिप में अपने शानदार खेल से अपनी छाप छोड़ दी। केडी सिंह बाबू स्टेडियम स्थित भारत रत्न श्री अटल बिहारी बाजपेयी बहुउद्देश्यीय हॉल में आयोजित चैंपियनशिप में उत्तर प्रदेश ने सब जूनियर टीम चैंपियनशिप में उम्दा प्रदर्शन के साथ फाइनल मे प्रवेश कर लिया। वहीं सीनियर टीम चैंपियनशिप में उत्तर प्रदेश को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा।

    रिंग टेनिस फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में रिंग टेनिस एसोसिएशन ऑफ यूपी द्वारा आयोजित चैंपियनशिप के तीसरे दिन व्यक्तिगत मुकाबलों में भी उत्तर प्रदेश ने खूब चमक बिखेरी। इसमें सब जूनियर में बालिका युगल में आयुषी सिंह व अरुणिता, बालक युगल में ऋतिक बर्नवाल व अणर्व एवं मिश्रित युगल में शुभम जायसवाल व सुकैना सेमीफाइनल में पहुंचे। वहीं सीनियर में महिला युगल में प्रिशा व श्रुति की जोड़ी और मिश्रित युगल में आदर्श व ऋद्धि की जोड़ी ने ने सेमीफाइनल में जगह बना ली।

    सब जूनियर टीम चैंपियनशिप में उत्तर प्रदेश ने सेमीफाइनल में गुजरात को 5-2 से हराया। दूसरे सेमीफाइनल में तमिलनाडु ने तेलंगाना को 4-0 से शिकस्त दी। इस वर्ग के हार्ड लाइन मुकाबले में तेलंगाना ने तीसरा स्थान हासिल किया जिसने गुजरात को 4-2 से हराया।

    यह भी पढ़ें : यूपी सीनियर टीम चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में, अब तेलंगाना से होगी टक्कर

    वहीं सीनियर टीम चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में तमिलनाडु ने पुड्डुचेरी को 4-0 से और तेलंगाना ने उत्तर प्रदेश को 4-0 से शिकस्त दी। हालांकि यूपी ने तीसरे स्थान के लिए खेले गए मुकाबले में पुड्डुचेरी को 4-0 से शिकस्त दी।

    रिंग टेनिस एसोसिएशन ऑफ यूपी की सचिव मनीषा रानी ने बताया कि सब जूनियर वर्ग के व्यक्तिगत मुकाबलों में बालिका युगल में तमिलनाडु की शहजीमा फातिमा व हर्सिना, तेलंगाना की परिणीता व अक्षरा लतिका, गुजरात की ध्रुती व रूतिका व श्री रोया और यूपी की आयुषी सिंह व अरुणिता ने सेमीफाइनल में जगह बनाई।

    वहीं बालक युगल में तमिलनाडृ के लतीश व रंजीत सेल्वा, गुजरात के आलोक व मेक देबारिया, तेलंगाना के दीक्षित व विश्वनाथ और उत्तर प्रदेश के त्रतिक बर्नवाल व अणर्व अंतिम चार में पहुंचे। मिश्रित युगल में उत्तर प्रदेश के शुभम जायसवाल व सुकैना, तेलंगाना के अनिल कुमार व वर्षिनी, गुजरात के वीर व तेजस्विनी और तमिलनाडु के शक्ति व चित्रा ने सेमीफाइनल में दस्तक दी।

    सीनियर वर्ग के व्यक्तिगत मुकाबलों में महिला युगल में पुड्डुचेरी की मोनीषा व काव्या, उत्तर प्रदेश की प्रिशा व श्रुति, तेलंगाना की भवानी व रिशिता और तमिलनाडु की एन.श्रावंती व जयाप्रिया ने महिला युगल सेमीफाइनल में जगह बनाई। मिश्रित युगल में तमिलनाडु के पी.चंद्र व शुभाश्री, बिहार के गुलशन व प्रियंका, तेलंगाना के के.वरुण राज व सत्विका और उत्तर प्रदेश के आदर्श व ऋद्धि ने भी जीत के साथ सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular