जयपुर। नेशनल हाईवे-52 रामपुरा पुलिया पर शनिवार देर रात जयपुर से चौमूं की ओर जा रहा एक सीएनजी गैस टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया। जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
लोगों को अग्निकांड की घटना याद आ गई। लोग आसपास के एरिया से दूर चले गए। घटना की सूचना मिलते ही सिविल डिफेंस की टीम के साथ फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां जयपुर और तीन गाड़ियां चौमूं से मौके पर पहुंची। करीब 3 घंटे तक दमकल कर्मियों ने टैंकर पर पानी की बौछार चलाई।
थानाधिकारी प्रदीप शर्मा ने बताया कि जानकारी मिलते ही वे टीम के साथ घटनास्थल पहुंचे। इस दौरान कॉन्स्टेबल पूरणमल ने हौसला दिखाते हुए ट्रक के शीशे को तोड़कर ड्राइवर को सुरक्षित बाहर निकाला।
यूं हुआ हादसा
बता दें की घटना के समय टैंकर खाली था और जयपुर से चौमूं की ओर जा रहा था। इस दौरान चौमूं पहुंचने से पहले टैंकर अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया। जिससे यह हादसा हुआ। सीएनजी गैस टैंकर पलटने की सूचना मिलते ही हाईवे के दोनों ओर टोल प्लाजा और जैतपुरा क्षेत्र के आस-पास लगभग 1 किलोमीटर तक ट्रैफिक रोका दिया गया। हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है। अगर टैंकर में गैस होती तो बड़ा हादसा हो सकता था।
बाद में क्रेन की मदद से टैंकर को साइड में हटा कर ट्रैफिक को सुचारू किया गया और क्षतिग्रस्त टैंकर को टोल प्लाजा के पास खड़ा करवाया गया। फिलहाल पुलिस ने सीएनजी गैस टैंकर पलटने के मामले में ड्राइवर को गिरफ्तार किया है।