Thursday, October 23, 2025
More

    सीएमएस चौक को हरा एसआर ग्लोबल स्कूल बीकेटी फाइनल में

    लखनऊ, 06 मई 2023। एसआर ग्लोबल स्कूल बीकेटी ने प्रथम  टीएचएस कप अंडर-14 इंटर स्कूल लेदर बाल क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल में सीएमएस चौक को 11 रन से हराते हुए फाइनल में स्थान सुरक्षित किया।
    टेंडर हार्ट्स स्कूल कुर्सी रोड के खेल मैदान पर आयोजित इस टूर्नामेंट  में शनिवार को खेले गए मैच में एसआर ग्लोबल स्कूल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 121 रन बनाए। टीम से गौरव यादव ने सबसे ज्यादा 30 रन बनाए। उनके अलावा अभिनव यादव ने 24, अभय राज ने नाबाद 16, सनद ने 14 व सूर्यवंशम ने 13 रन का योगदान किया। सीएमएस चौक से हुसैन जाफरी  ने 4 ओवर में 11 रन देकर 4 विकेट चटकाए। सैयद हसन अब्बास को 2 विकेट मिले।

    ये भी पढ़े : हाशिम, अजय व विराट के खेल से इंडियन इलेवन सेमीफाइनल में पहुंचा

    जवाब में सीएमएस चौक निर्धारित ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 110 रन ही बना सका और जीत से 11 रन दूर रह गया। सोनू आजाद ने 26, आरव टंडन ने 22, मो.फैज ने 19 व सैयद हसन ने 15 रन बनाए लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। एसआर ग्लोबल स्कूल बीकेटी से अभिनव  यादव, जयश्री यादव व सूर्यवंशम को एक-एक विकेट मिले। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार टेंडर हार्ट्स स्कूल की प्रिंसिपल रश्मि तिवारी ने एसआर ग्लोबल स्कूल बीकेटी के अभिनव यादव को दिया साथ में टीम का उत्साहवर्धन भी किया।

    Raghuveer Sharma
    Raghuveer Sharmahttps://www.morningpoint.in/
    Raghuveer Sharma 6 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में सेवाएं दे रहे हैं। जहां उन्होंने मीडिया मॉनिटरिंग, सोशल मीडिया, डिजिटल क्रिएटर, कंटेंट राइटिंग समेत कई सेक्शन में काम किया। उन्हें राजनीति, क्राइम, मनोरंजन, खेल और नौकरी से जुड़ी खबरों में रुचि हैं।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular