उद्घाटन समारोह की शुरुआत शुरुआत गायिका सुनिधि चौहान ने की। उन्होंने अपने लोकप्रिय नगमों से माहौल को सुरमयी बना दिया। इसके बाद अभिनेत्री दिशा पाटनी मंच पर आईं और “डू यू लव मी” गाने पर डांस कर दर्शकों का दिल जीत लिया।
इसके बाद जब तमन्ना भाटिया स्टेज पर पहुंचीं तो स्टेडियम तालियों और शोर से गूंज उठा। उन्होंने अपने ऊर्जावान डांस से दर्शकों को थिरकने पर मजबूर कर दिया। बीच-बीच में आतिशबाज़ी और लाइट शो ने समारोह की भव्यता को और बढ़ा दिया।
समारोह का समापन अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा और अभिनेत्री जाह्नवी कपूर की शानदार प्रस्तुति से हुआ।
इस मौके पर बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ल, यूपीसीए सीईओ अंकित चटर्जी, यूपी टी-20 लीग के चेयरमैन डी.एस. चौहान और इकाना स्पोर्ट्स सिटी के सीएमडी उदय सिन्हा सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
© Morningpoint 2025