Monday, January 12, 2026
More

    हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर संविदा कर्मी की मौत 

    लखनऊ । मोहनलालगंज के दौलत खेड़ा गांव में संविदा कर्मी लाइनमैन की हाईटेंशन लाइन का करंट लगने से मौत हो गई। सीएचसी मोहनलालगंज पर डाक्टर ने मृत घोषित किया। परिजनों ने अधीक्षक पर लापरवाही का आरोप लगाया है।

    प्राप्त जानकारी अनुसार कनकहा के मजरा दौलत खेड़ा गांव का गौरव (22वर्ष) पुत्र कंधई  नादर गंज पावर हाउस में संविदाकर्मी था और लाइनमैन के पद पर तैनात था। वो दो दिनों की छुट्टी पर घर आया था। बुधवार को हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। जिसे मौके पर मौजूद लोग सीएससी मोहनलालगंज इलाज के लिए ले गए और छोड़कर भाग गए।

    सीएससी पहुंचे परिजनों ने अधीक्षक डॉ अशोक कुमार पर लापरवाही का आरोप लगाया और सब को लेकर निजी अस्पताल गए जब वहां पर डॉक्टरों ने परीक्षण कर मृत घोषित कर दिया तब परिजन शांत हुए फिर भी वह पोस्टमार्टम नहीं कराने पर अड़े रहे और पुलिस को लिखकर दे दिया। इसके बाद परिजन सब लेकर गांव चले गए और अंतिम संस्कार कर दिया। मृतक की शादी रेनू से नवंबर माह में हुई थी।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular