Friday, July 18, 2025
More

    महाराष्ट्र में पुलिस कस्टडी से फरार अपराधी लखनऊ में गिरफ्तार

    लखनऊ। महाराष्ट्र के ठाणे पुलिस कस्टडी से फरार अभियुक्त को एसटीएफ की टीम ने इंदिरा नगर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया। जिसके पास से दो पिस्टल कारतूस समेत बरामद की गई है।

    यह भी पड़े- इनामी लुटेरे को एसटीएफ ने जनपद प्रतापगढ से पकड़ा

    दो पिस्टल कारतूस समेत बरामद

    पुलिस उपाधीक्षक विमल कुमार सिंह ने बताया की महाराष्ट्र के ठाणे पुलिस कस्टडी से लखनऊ के तकरोही इंदिरा नगर निवासी प्रिंस कैलाश विश्वकर्मा फरार हो गया था। जिसकी गिरफ्तारी के लिए डीसीपी जोन 5, ठाणे सिटी द्वारा एसटीएफ से सहयोग मांगा गया था। जिसके क्रम में एसटीएफ ने निरीक्षक ज्ञानेन्द्र कुमार राय के नेतृत्व में उपनिरीक्षक रिजवान, उमाशंकर, मु0आ0 सुनील राय की टीम का गठन किया गया था। जिसके द्वारा अभिसूचना संकलित कर टिक टॉक चाय की दुकान,सब्जी मंडी तकरोही थाना क्षेत्र इंदिरा नगर से प्रिंस कैलाश विश्वकर्मा गिरफ्तार कर लिया गया। एसटीएफ की टीम के साथ मुकदमा के विवेचक उनि पंकज लहाने थाना चितलसर,ठाणे,महाराष्ट्र भी मौजूद थे।

    यह भी पड़े- स्कार्पियो गाड़ी पर एसटीएफ लिखाकर अधिकारी बन ठगी करने वाले धरे गये  

    पूछताछ पर अभियुक्त प्रिंस कैलाश विश्वकर्मा ने बताया कि उसके मित्र साजन कुमार उर्फ दीपक निवासी बहराइच के द्वारा उपलब्ध कराए गये दो अदद पिस्टल की डिलवरी देने ट्रेन से महाराष्ट्र गया था। जहां थाना चितलसर मानपाड़ा, ठाणे पुलिस ने उसे पिस्टल सहित बीती 5 नवम्बर को गिरफ्तार कर लिया गया था। जहाँ पीसीआर के दौरान वह चितलसर थाना से 6 नवम्बर की भोर में चकमा देकर फरार हो गया था। जिसके बाद वह लखनऊ में आकर जगह बदलकर छिप कर रह रहा था। उसने यह भी बताया कि उसका दोस्त साजन कुमार उर्फ दीपक भी ट्रेन से उसके साथ ही अलग व्यक्ति को अवैध पिस्टल सप्लाई करने महाराष्ट्र गया था। जिसे थाना वीपी रोड,बृहन्मुंबई पुलिस ने बीती 5 नवम्बर को ही दो अदद पिस्टल मय कारतूस के गिरफ्तार कर लिया था।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular