Sunday, January 25, 2026
More

    डीएडी स्पोर्ट्स ने एचसीएच हॉस्पिटल को 41 रन से हराया

    लखनऊ । मैन आफ द मैच रेहान (79) की दमदार पारी से डीएडी स्पोर्ट्स ने द्वितीय श्री राजेश सिंह मेमोरियल नाइट कॉरपोरेट क्रिकेट टूर्नामेंट में डैड स्पोर्ट्स ने एचसीएच हॉस्पिटल को 41 रन से मात दी।

    पार्थ रिपलिक मैदान पर मंगलवार रात खेले गए मैच में डीएडी स्पोर्ट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 186 रन बनाये। सलामी बल्लेबाज रेहान ने 57 गेंद पर नौ चौके व एक छक्के की मदद से सर्वाधिक 79 रन बनाए। पुनीत वाधवानी ने 12, उदय सिंह ने 20 व संदीप ने 14 रन बनाये। एचसीएच हॉस्पिटल से संजीव सिंह, विशाल व फैजान खान को दो-दो विकेट मिले।

    जवाब में एचसीएचम हॉस्पिटल निर्धारित ओवर में आठ विकेट पर 145 रन ही बना सका। टीम की शुरुआत बेहद बेहद खराब रही। सलामी बल्लेबाज फैजान खान 6 और अनुज सिंह 2 रन ही बना सके। इन दोनों के आउट होने के बाद अरविन्द वर्मा ने 45 गेंदों पर 9 चौके व एक छक्के से नाबाद 70 रन और संजीव सिंह ने 29 रन की पारी खेली। डीएडी स्पोर्ट्स से सुधीर सिंह ने तीन व फ़िरोज़ खान ने 2 विकेट लिए।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular