जयपुर। राजस्थान के पुलिस महानिदेशक उत्कल रंजन साहू को राजस्थान लोक सेवा आयोग का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने आज एक आदेश जारी कर उन्हें आरपीएससी के अध्यक्ष पद पर नियुक्ति दी है।
प्रदेश में जल्द होगी नए डीजीपी की नियुक्ति
उत्कल रंजन साहू की जगह अब प्रदेश में नए डीजीपी की जल्द ही नियुक्ति होगी। यूआर साहू 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं और मूल रूप से ओडिशा के रहने वाले हैं। वे 11 फरवरी 2024 को राजस्थान के डीजीपी बने थे। साहू की छवि एक ईमानदार और सख्त अधिकारी के रूप में मानी जाती है।
आयोग ने लगातार तीसरी बार रिटायर्ड आईपीएस अधिकारी को बनाया फुल टाइम चेयरमैन
आरपीएससी में लगातार तीसरी बार किसी रिटायर्ड आईपीएस अधिकारी को फुल टाइम चेयरमैन बनाया गया है। इससे पहले संजय क्षोत्रिय और भूपेंद्र यादव भी इस पद पर रह चुके हैं।
आरपीएससी अध्यक्ष का पद पिछले साल एक अगस्त 2024 को संजय श्रोत्रिय के सेवानिवृत्त होने के बाद से खाली था। तब से सदस्य कैलाशचंद मीणा कार्यवाहक अध्यक्ष के तौर पर कार्य कर रहे थे। अब 10 महीने बाद आयोग को फुल टाइम अध्यक्ष मिला है। यूआर साहू फिलहाल 61 साल के हैं और आयोग अध्यक्ष के पद पर अधिकतम आयु 62 साल तय है। ऐसे में वे इस पद पर करीब एक साल तक रहेंगे।
बताते चलें की आरपीएससी की साख बीते कुछ वर्षों में पेपर लीक, भाई-भतीजावाद और भ्रष्टाचार के आरोपों के चलते प्रभावित हुई है। ऐसे में यूआर साहू के सामने आयोग की छवि सुधारने और पारदर्शिता बहाल करने की चुनौती होगी।