-
क्रिकेट मैच का सुव्यवस्थित आयोजन हो, ताकि खिलाड़ी और दर्शक यहां से अच्छा अनुभव लेकर वापस जायें : जिलाधिकारी
लखनऊ। आगामी 1, 4, 12, 14 और 22 अप्रैल एवं 9 मई और 18 मई को अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में आईपीएल के 7 मैच खेले जायेंगे। मैच के सफल आयोजन के लिए बुधवार को जिलाधिकारी विशाख जी ने इकाना स्टेडियम के पदाधिकारियों, ऑर्गनाइजर, बीसीसीआई अधिकारियों व यूपीसीए के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि स्टेडियम में सुरक्षा मानकों का पालन किया जाए और जिला प्रशासन एवं स्टेडियम अधिकारी मिलकर काम करें। बुक माई शो को दर्शकों की संख्या की जानकारी पहले से देने के लिए कहा गया, ताकि क्राउड मैनेजमेंट किया जा सके।
लोक निर्माण विभाग को स्टेडियम और आसपास के क्षेत्र का स्ट्रक्चरल ऑडिट कर प्रमाण पत्र देने का निर्देश दिया। विद्युत सुरक्षा विभाग को भी ऑडिट कर प्रमाण पत्र देने को कहा गया।
आयोजकों ने मेट्रो फीडर बसों का संचालन बताया, और जिलाधिकारी ने पार्किंग के लिए स्थान चिन्हित करने के निर्देश दिए। नगर निगम को स्टेडियम के बाहरी हिस्से की सफाई और पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। खाद्य सुरक्षा विभाग को फूड सैम्पलिंग के लिए टीम बनाने को कहा गया।
इन गठित टीमों को अपने स्तर से ब्रीफ करते हुए फूड सेफ्टी के बिन्दु पर आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए सैम्पलिंग आदि की कार्यवाही ससमय सुनिश्चित हो। इसके अतिरिक्त क्रिकेट मैच के दौरान स्टेडियम के अंदर चयनित वेंडरों के माध्यम से विक्रीत किए जाने वाले खाद्य एवं पेय पदार्थों की गुणवत्ता की भी जॉच कराते हुए सैपलिंग आदि की कार्यवाही ससमय कराना सुनिश्चित कराया जाए।
जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी लखनऊ को निर्देशित किया कि इकाना स्टेडियम के प्रमुख प्रवेश द्वारों पर एम्बुलेंस और जीवनरक्षक औषधियों की व्यवस्था की जाए। इसके साथ ही, दो मेडिकल शिविरों का निर्माण किया जाए, जिसमें पैरामेडिकल स्टाफ और विशेषज्ञ चिकित्सक तैनात किए जाएं। यूपीसीए और आयोजकों को निर्देश दिया गया कि स्टेडियम के अंदर डॉक्टर्स की टीम की तैनाती सुनिश्चित करें।
बुक माई शो को निर्देशित किया गया कि ऑनलाइन टिकट बुकिंग के बाद दर्शकों को रिडीम/फिजिकल टिकट प्राप्त करने के लिए शहर के विभिन्न स्थानों, मेट्रो स्टेशन और एयरपोर्ट पर काउंटर खोले जाएं, ताकि उन्हें कोई असुविधा न हो।
बैठक में अपर जिलाधिकारी नगर पूर्वी अमित कुमार, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राकेश सिंह, उप जिलाधिकारी सरोजनीनगर डॉ सचिन वर्मा, डीसीपी साउथ निपुन अग्रवाल व अन्य विभागीय अधिकारियों मौजूद रहे।