Monday, January 12, 2026
More

    एशियन हैंडबॉल फेडरेशन की अहम बैठक में शामिल होंगे डॉ. आनन्देश्वर पाण्डेय

    लखनऊ। हैंडबॉल एसोसिएशन इंडिया के कार्यकारी निदेशक डॉ. आनन्देश्वर पाण्डेय (महासचिव, साउथ एशियन हैंडबॉल फेडरेशन) 18वीं एशियन महिला जूनियर हैंडबॉल चैंपियनशिप के दौरान आयोजित एशियन हैंडबॉल फेडरेशन (एएचएफ) की एक विशेष बैठक में भाग लेंगे।

    यह बैठक आगामी 28 अगस्त को ताशकंद (उज्बेकिस्तान) में होगी। बैठक में विशेष रूप से उन देशों पर चर्चा की जाएगी जहाँ हैंडबॉल खेल अभी प्रारंभिक या सीमित स्तर पर है।

    बैठक में एएचएफ के पदाधिकारी और विभिन्न सदस्य देशों के प्रतिनिधि इन देशों में हैंडबॉल को बढ़ावा देने के लिए ठोस रणनीति और रोडमैप तैयार करेंगे। इस दौरान खेल संरचना, बुनियादी ढांचे के विकास, प्रशिक्षण सुविधाओं और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भागीदारी बढ़ाने जैसे मुद्दों पर विचार होगा।

    डा.आनन्देश्वर पाण्डेय ने इस बारे में बताया कि इस बैठक का उद्देश्य है कि हैंडबॉल केवल एशिया के चुनिंदा देशों तक सीमित न रहे, बल्कि हर क्षेत्र में इसकी लोकप्रियता और प्रतिस्पर्धा बढ़े। भारत की भूमिका इस दिशा में अहम होगी क्योंकि यहाँ हैंडबॉल तेजी से आगे बढ़ रहा है और हम अपने अनुभव और संसाधनों को साझा कर सकते हैं।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular