लखनऊ।गोसाईंगंज इलाके में शुक्रवार को शिवलर गांव के पास पूर्वाचल एक्सप्रेस से एक ट्रक अनियंत्रित होकर पुल से नीचे गिर गया। जिसमें चालक की मौत हो गई तथा खलासी गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जेसीवी की मदद से मृतक व घायल को बाजार निकाला।
इंस्पेक्टर गोसाईंगंज ब्रिजेश कुमार त्रिपाठी के अनुसार ग्राम नाकीम, थाना गुलरिया जनपद गोरखपुर निवासी सुरेंद्र यादव (45) (चालक) पड़ोस के गांव कमरहा निवासी छोडलाल (38) खलासी के साथ झांसी से ट्रक में गिट्टी लाद कर प्रताप गढ़ जा रहे थे। तभी पूर्वांचल0 एक्सप्रेस पर ट्रक अनियंत्रित हो गई। जब तक चालक सुरेंद्र कुछ समझ पाता ट्रक शिवलर गांव के पास पुल की रेलिंग से टकराकर नीचे गिर गई। जिसमे ट्रक चालक सुरेंद्र यादव की मौत हो गई।
खलासी छोटेलाल गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने जेसीबी से ट्रक को हटाकर मृतक चालक व घायल खलासी की बहार निकाल कर ईलाज के लिए अस्पताल भिजवाया। जहां खलासी की हालात नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने चालक शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम को भेज दिया।