Monday, January 12, 2026
More

    इकाना मीडिया टी20 : शलभ,राजीव और विवेक के करामाती प्रदर्शन से टाइम्स ऑफ इण्डिया फाइनल में

    • राजीव और विवेक की अर्धशतकीय पारियां और शलभ के हैट्रिक समेत चार विकेट की बदौलत टाइम्स ऑफ इण्डिया ने अमर उजाला को छह विकेट से दी मात।
    • दूसरा सेमीफाइनल मैच शनिवार को मान्यता प्राप्त पत्रकार एकादश और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के बीच खेला जायेगा।

    लखनऊ। पहले शलभ श्रीवास्तव की घातक गेंदबाजी (हैट्रिक समेत चार विकेट) फिर राजीव श्रीवास्तव और विवेक चौहान की अर्धशतकीय पारियों के दम पर टाइम्स ऑफ इण्डिया ने अमर उजाला को छह विकेट से हराकर इकाना मीडिया टी20 क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल में प्रवेश किया। इन तीनों खिलाड़ियों ने करामाती खेल दिखाया। पर, राजीव ने ऐसे समय पर बल्लेबाजी की टाइम्स ऑफ इण्डिया को रनों की सख्त जरूरत थी। ऐसे में राजीव श्रीवास्तव को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।

    केडी सिंह बाबू स्टेडियम में शुक्रवार को पहले बल्लेबाजी कर अमर उजाला ने 20 ओवरों में नौ विकेट पर 150 रन बनाए। अमर उजाला का यह स्कोर सम्मानजनक रहा। राजीव आनंद ने एक बार फिर उम्दा बल्लेबाजी करते हुए 67 रनों की उम्दा पारी खेली। इसमें उन्होंने 57 गेंदों का सामना किया और 11 चौके लगाए। वहीं अनुराग बाजपेई ने 26, अजुन साहू ने 13 और शरीफ उजेर ने 11 रनों का योगदान दिया। टाइम्स ऑफ इण्डिया के गेंदबाज शलभ सक्सेना ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए पहले एक विकेट लिए। फिर लगातार तीन गेंदों पर तीन विकेट लेकर इस बार प्रतियोगिता की पहली हैट्रिक जमाई। उन्होंने 25 रन देकर चार विकेट लिए। वहीं ऋषि सेंगर को दो और राजीव श्रीवास्तव के एक विकेट मिला।

    इसे भी पढ़ें : इलेक्ट्रॉनिग मीडिया और मान्यता प्राप्त पत्रकार एकादश सेमीफाइनल में

    जवाब में टाइम्स ऑफ इण्डिया ने 18.4 ओवरों में चार विकेट पर ही 153 रन बनाकर शानदार जीत दर्ज की। राजीव श्रीवास्तव 46 गेंदों पर पांच चौकों और एक छक्के की मदद से57 रनों की पारी खेली। वहीं विवेक चौहान 43 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से 52 रन बनाकर नाबाद रहे। ऋषि सिंह सेंगर ने 19 रन बनाए। अमर उजाला के राजीव आनंद ने 21 रन देकर तीन विकेट लिए। एक विकेट अर्जुन साहू को मिला।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular