लखनऊ। सिंद्रा क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए अंडर-25 करीम चिश्ती मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के लीग मुकाबले में इंडियन इलेवन क्रिकेट क्लब ने कल्पना क्रिकेट फाउंडेशन को रोमांचक मुकाबले में 1 विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की। इस मैच में मुख्तार अशरफ(80) के शानदार अर्धशतकीय पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
टॉस जीतकर इंडियन इलेवन क्रिकेट क्लब ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। कल्पना क्रिकेट फाउंडेशन ने निर्धारित 40 ओवरों में 7 विकेट खोकर 220 रन बनाए। आकाश रावत ने 93 गेंदों में 108 रन की जबरदस्त पारी खेली, जबकि सत्यप्रकाश ने 31 गेंदों में 58 रन बनाए। गेंदबाजी में अनिमेष मिश्रा ने दो विकेट लिए।
221 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंडियन इलेवन क्रिकेट क्लब की शुरुआत आक्रामक रही। रचित शुक्ला (28 गेंदों में 58 रन) और मनन खंडपाल (25 गेंदों में 26 रन) ने शानदार शानदार शुरुआत दी।जबकि शिवम यादव ने 41 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली। पांचवें नम्बर पर बल्लेबाजी करने आये अशरफ 50 गेंद में 11 चौके और दो छक्कों की मदद से 80 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद राहुल(5),शुभांकर(2)और पंकज (2) जल्दी आउट हो गए और इलेवन क्रिकेट क्लब की संकट में आ गयी। अंतिम ओवरों में मुकाबला बेहद रोमांचक हो गया। आखिरी विकेट रहते हुए टीम ने 39.3 ओवरों में 222 रन बनाकर जीत हासिल की। सबसे ज्यादा 3 विकेट लेकर आकाश गुप्ता कल्पना क्रिकेट फाउंडेशन के सबसे सफल गेंदबाज रहे, जबकि हर्षित तिवारी ने भी 2 महत्वपूर्ण विकेट झटके।