Wednesday, August 13, 2025
More

    ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने भूमि पूजन कर नगर पंचायत कोपागंज (मऊ) में सार्वजनिक तालाब के जीर्णोद्धार कार्य का किया शिलान्यास 

    लखनऊ, संवाददाता । नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने बुधवार को नगर पंचायत कोपागंज (जनपद मऊ) स्थित प्राचीन शिव मंदिर परिसर में सार्वजनिक पोखर के जीर्णोद्धार कार्य का भूमि पूजन एवं शिलान्यास कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। यह कार्य लगभग ₹81 लाख की लागत से किया जाएगा, जिसके अंतर्गत तालाब की सफाई, सुदृढ़ीकरण, सुंदरीकरण एवं जल संरक्षण से संबंधित विकास कार्य किए जाएंगे।

    इस अवसर पर ऊर्जा मंत्री ने कहा कि यह तालाब न केवल क्षेत्र की ऐतिहासिक धरोहर है, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए जल संरक्षण का प्रेरणास्रोत भी बनेगा। उन्होंने बताया कि पारंपरिक जल स्रोतों के पुनरुद्धार से न केवल भूजल स्तर में सुधार होगा, बल्कि धार्मिक और सांस्कृतिक गतिविधियों को भी प्रोत्साहन मिलेगा।कार्यक्रम के दौरान स्वर्गीय कल्पनाथ राय जी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए ऊर्जा मंत्री ने इस तालाब का नाम ‘कल्प सरोवर’ रखने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि यह नामकरण स्वर्गीय कल्पनाथ राय जी के सम्मान में समर्पित होगा।

    अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि मऊ सहित प्रदेश के सभी जिलों के विकास हेतु राज्य सरकार संकल्पित है। उन्होंने बताया कि नगर क्षेत्र में परंपरागत जल स्रोतों के संरक्षण, स्वच्छता, विद्युत आपूर्ति, शहरी आधारभूत ढांचे और जन सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए लगातार योजनाबद्ध रूप से कार्य किया जा रहा है। अपने संबोधन में उन्होंने जनता को आशीष किया कि आने वाले समय में मऊ के नागरिकों को अत्यधिक सुविधाओं से युक्त नगर मिलेगा।

    जनपद भ्रमण के दौरान ऊर्जा मंत्री ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।तत्पश्चात उन्होंने निर्माणाधीन मधुबन बस स्टैंड का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण ढंग से कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। कार्यक्रम में घोसी विधायक सुधाकर सिंह, जिलाध्यक्ष रामाश्रय मौर्य, स्थानीय जनप्रतिनिधिगण,विभिन्न विभागों के अधिकारी सहित बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular