Wednesday, October 22, 2025
More

    महिला को ब्लैकमेल करने वाला फर्जी पत्रकार गिरफ्तार

    जयपुर। शहर की सदर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक महिला को ब्लैकमेल करने वाले फर्जी पत्रकार को गिरफ्तार किया हैं। रेलवे स्टेशन पर आरोपी एक महिला को परेशान कर रहा था और इसी दौरान निर्भया की टीम मौके पर पहुंची।

    जहां निर्भया टीम को महिला ने आरोपी के बारे में बताया कि वह उसे नहीं जानती और लम्बे समय से वह उसे परेशान कर रहा हैं। जिस पर निर्भया टीम ने आरोपी को डिटेन किया और सदर थाने ले जाकर पुलिस को सौंपा। जहां आरोपी ने खुद को पत्रकार बताया। दस्तावेजों की जांच करने पर आरोपी के पास फर्जी दस्तावेज मिले। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

    पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार जयपुर कमिश्नर और निर्भया की नोडल प्रभारी के दिशा निर्देशन में जयपुर पुलिस की निर्भया सिविल टीम महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा के लिए चलाए जा रहे ऑपरेशन गरिमा अभियान के तहत लगातार राउंड पर रहती है। बुधवार को भी टीम सदर थाना इलाके में राउंड कर रही थी। इस दौरान रेलवे स्टेशन के पास टीम रुकी तो एक महिला युवक को कुछ कह रही थी।

    इस पर जब महिला से बात की तो उसने बताया कि पाली जिले के रोहट के आदर्श नगर में रहने वाला कमलेश कुमार उसे परेशान कर ब्लैकमेल कर रहा है। वह उसे साथ चलने को कह रहा है जबकि वह उसे जानती भी नहीं है। इस पर टीम ने युवक को पकड़ा और पूछताछ की तो वह अपने अपने आप को पत्रकार बताने लगा। इस पर टीम उसे थाने लेकर आई और पूछताछ की। दस्तोवज देखने पर पता चला कि वह फर्जी पत्रकार है और उसके पास कोई भी वैध दस्तावेज नहीं है।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular