Thursday, October 23, 2025
More

    पूर्वोत्तर रेलवे व  उत्तर प्रदेश  के बीच फाइनल मुकाबला आज

    गोरखपुर ।  लक्ष्य स्पोर्ट्स एकेडमी द्वारा आयोजित , मंडल क्रिकेट संघ से सम्बद्ध और उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ से मान्यता प्राप्त आल इण्डिया प्राईज मनी लक्ष्य चैम्पियंस ट्रॉफी क्रिकेट प्रतियोगिता में आज रेलवे क्रिकेट ग्राउंड के मैदान पर पहले सेमीफाइनल मुकाबले में पूर्वोत्तर रेलवे की टीम ने सी ए जी की टीम को रोमांचक मुकाबले में 4 रनों से हराकर फाइनल में प्रवेश किया ।वहीं ,सेंट एंड्रयूज के मैदान पर खेले गए दूसरे सेमीफाइनल में लाइफ केयर उप्र की टीम ने लक्ष्य एकेडमी की टीम को 56 रनों से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।

    सुबह रेलवे क्रिकेट ग्राउंड पर सी ए जी की टीम के कप्तान ने टास जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पूर्वोत्तर रेलवे की टीम ने निर्धारित 40 ओवरों में सभी विकेट खोकर 171 रनों का स्कोर खड़ा किया. पूर्वोत्तर रेलवे के प्रशान्त अवस्थी ने 45, शुभम चौबे ने 31, शिवम दीक्षित 26 रनो का योगदान दिया। सी ए जी के शुभम शर्मा 4 अर्पित और एम दत्ता ने दो दो विकेट, शुभम ने एक विकेट लिया।

    ज़बाब में सी ए जी की टीम एक समय जीत की ओर अग्रसर थी लेकिन पूर्वोत्तर रेलवे के कसी गेंदबाजी और शानदार क्षेत्ररक्षण के बदौलत 167 रनों पर आउट हो गई . सी ए जी के किशन 28, सुबोध भाटी , 27 व गुरविंदर ने 25 रनों का योगदान दिया. पूर्वोत्तर रेलवे के सौरभ दूबे ने तीन विकेट, शिवम दीक्षित, सौरभ कश्यप ने दो दो विकेट व युवराज सिंह ने एक विकेट लिया. इस मैच के योगेश्वर सिंह मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार पूर्वोत्तर रेलवे के शिवम दीक्षित को मुख्य चिकित्सा अधिकारी आशुतोष कुमार दुबे व विनय श्रीवास्तव ने दिया जिनका स्वागत डाक्टर त्रिलोक रंजन व डाक्टर मनव्वर ने किया.इस मैच के अम्पायर ए पी सिंह व अश्विनी मन्धयानी रहे जबकि स्कोरर की भूमिका में अंतराष्ट्रीय स्कोरर एस पी सिंह रहे।

    वहीं सेंट एंड्रयूज कालेज पर खेले गए दूसरे सेमीफाइनल मैच में लाइफ केयर उत्तर प्रदेश की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 37वे ओवरो में सभी विकेट खोकर 243 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया.आउट हो गई. उत्तर प्रदेश के अर्पित राना ने 54 प्रगम ने 48 , गौरव ने 33, एकांश डोभाल ने 30 रनों का योगदान दिया . लक्ष्य एकेडमी के सैफ ने चार विकेट, विप्रज ने तीन , चक्रधर ने दो विकेट व विराट ने एक विकेट लिए। ज़वाब में लक्ष्य की टीम ने 37वे ओवर में सभी विकेट खोकर 187 रन ही बना सकी।

    लक्ष्य के विराट ने 37, सैफ ने 35 और भरत ने 27रनो का योगदान दिया. उत्तर प्रदेश के प्रदीप ने तीन, सत्यम, प्रगम रोहित ने दो दो विकेट लिए। इस मैच के मैन आफ द मैच का पुरस्कार उत्तर प्रदेश के प्रगम को डाक्टर अज़ीज़ और डाक्टर जावेद ने दिया. इस मैच के अम्पायर संतोष पाण्डेय वह सतीष पांडेय रहे, जबकि स्कोरर रितेश घोष रहे। फाइनल मैच के मुख्य अतिथि गोरखपुर के कमिश्नर रवि कुमार एनजी, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में सांसद कमलेश पासवान, पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह , अमर तुलस्यान , विकास केजरीवाल पंकज राय सहित पूर्व अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेटर और पूर्व भारतीय तेज़ गेंदबाज पंकज सिंह उपस्थित रहेंगे।

    Raghuveer Sharma
    Raghuveer Sharmahttps://www.morningpoint.in/
    Raghuveer Sharma 6 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में सेवाएं दे रहे हैं। जहां उन्होंने मीडिया मॉनिटरिंग, सोशल मीडिया, डिजिटल क्रिएटर, कंटेंट राइटिंग समेत कई सेक्शन में काम किया। उन्हें राजनीति, क्राइम, मनोरंजन, खेल और नौकरी से जुड़ी खबरों में रुचि हैं।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular