Saturday, January 24, 2026
More

    इकाना में भारत ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच पहला अनाधिकृत टेस्ट ड्रॉ

    लखनऊ,रघुबीर शर्मा । भारत ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला गया पहला अनाधिकृत टेस्ट मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ। यह मैच देवदत्त पडिक्कल (150) और ध्रुव जुरेल (140) के शानदार शतकों की बदौलत ड्रॉ हुआ।

    मैच के चौथे दिन बारिश के कारण सिर्फ़ 46.1 ओवर का खेल हो सका और दोनों टीमों ने तय समय से एक घंटा पहले मैच को ड्रॉ घोषित कर दिया। देवदत्त पडिक्कल को उनकी बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया।

    देवदत्त पडिक्कल (150 रन )को उनकी बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया।

    पडिक्कल ने चौथे दिन अपनी पारी 86 रन से आगे बढ़ाई और 150 रनों की शानदार पारी खेली।वहीं,ध्रुव जुरेल ने 140 रन बनाए। इन दोनों बल्लेबाजों के बीच पांचवें विकेट के लिए 228 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी हुई।

    चौथे दिन की शुरुआत में ही पडिक्कल को एक जीवनदान मिला, जब जेवियर बार्टलेट की गेंद पर उनका आसान कैच विकेटकीपर जॉश फिलिपे ने छोड़ दिया। इसके बाद उन्होंने कोरी रॉकीचॉली की गेंद पर मिडविकेट की दिशा में शॉट खेलकर अपना छठा प्रथम श्रेणी शतक पूरा किया।

    यह भी पढ़ें : ध्रुव जुरेल के बाद देवदत्त पडीक्कल ने ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ जड़ा शतक, बारिश के कारण रुका मैच

    जुरेल अपने गुरुवार के 113 रन के स्कोर में सिर्फ 27 रन ही जोड़ सके और फर्गस ओ’नील की गेंद पर मिड-ऑफ पर लियम स्कॉट को कैच दे बैठे। इसके बाद पडिक्कल ने तनुष कोटियान (16) के साथ 41 और हर्ष दुबे (16) के साथ 29 रनों की साझेदारी की। लंच से पहले भारत ए का स्कोर 500 के पार पहुंच गया था।

    लंच के बाद, बारिश के कारण खेल 3.1 ओवर के बाद ही रुक गया, जो लगभग 2 घंटे 40 मिनट तक बाधित रहा। शाम को तीन बजे जब खेल दोबारा शुरू हुआ, तो भारत ए ने ऑस्ट्रेलिया ए के स्कोर से एक रन पहले अपनी पारी घोषित कर दी।

    यह भी पढ़ें : फ़िलिपे के शतक से ऑस्ट्रेलिया ‘ए’ ने 532 रनों पर घोषित की पारी ,भारत ‘ए’ की ठोस शुरुआत

    ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में, भारत के गुरनूर बराड़ को छोड़कर सभी गेंदबाजों ने गेंदबाजी की, लेकिन कोई भी गेंदबाज सैम कॉन्सटास और कैंपबेल केलावे की सलामी जोड़ी को परेशान नहीं कर सका।

    दोनों टीमों के बीच दूसरा अनाधिकृत टेस्ट मैच 23 सितंबर से लखनऊ में ही खेला जाएगा, जिसमें भारतीय टीम में मोहम्मद सिराज और केएल राहुल भी शामिल होंगे।

    यह भी पढ़ें : यूपी के ध्रुव जुरेल का शानदार शतक, पडिक्कल-साई सुदर्शन भी चमके

    RELATED ARTICLES

    Most Popular