लखनऊ, खेल संवाददाता। लखनऊ जिला बैडमिंटन संघ द्वारा आयोजित योनेक्स-सनराईज प्रथम उत्तर प्रदेश राज्य जूनियर मेजर बैडमिंटन प्रतियोगिता (अंडर-19) 24 से 27 जुलाई 2025 तक बीबीडी बैडमिंटन हॉल, गोमती नगर में आयोजित की जाएगी।
प्रतियोगिता में पूर्वी क्षेत्र की चयन प्रक्रिया के तहत प्रदेश भर से लगभग 300 से 325 बालक व बालिका खिलाड़ी एकल, युगल व मिश्रित युगल वर्गों में प्रतिभाग करेंगे। इस प्रतियोगिता के आधार पर चयनित टीम झारखंड में होने वाली ईस्ट ज़ोन बैडमिंटन प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेगी। इसके बाद राष्ट्रीय टीम चैंपियनशिप के लिए चयन किया जाएगा।
जिला बैडमिंटन संघ के सचिव अनिल ध्यानी ने बताया कि प्रतियोगिता में ₹1 लाख की इनामी राशि दी जाएगी, जो क्वार्टर फाइनल (एकल) व सेमीफाइनल (युगल व मिश्रित युगल) स्तर के विजेताओं के बीच वितरित की जाएगी। इसके अतिरिक्त विजेताओं को ट्रॉफी और मेडल से भी सम्मानित किया जाएगा।
प्रतियोगिता का उद्घाटन 24 जुलाई को सुबह 10:30 बजे अपर मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन एसपी गोयल (आईएएस) द्वारा किया जाएगा। विशिष्ट अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश बैडमिंटन संघ के सचिव डॉ. सुधर्मा सिंह मौजूद रहेंगे। सभी खिलाड़ियों को प्रातः 08:30 बजे रेफरी रविंद्र चौहान से संपर्क करने को कहा गया है। मैचों की शुरुआत सुबह 9 बजे से होगी।