Friday, October 24, 2025
More

    फुटबॉल : यूनिटी पास्ट इलेवन ने रोमांचक मुकाबले में यूनिटी प्रेजेंट इलेवन को 1-0 से हराया

    लखनऊ, खेल संवाददाता। हुसैनाबाद स्थित यूनिटी कॉलेज में शनिवार को कॉलेज के संस्थापक की याद में स्कॉलर डॉ. कल्बे सादिक मेमोरियल फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया। इस रोमांचक मुकाबले में यूनिटी पास्ट इलेवन ने कड़े संघर्ष के बाद यूनिटी प्रेजेंट इलेवन को 1-0 से हराकर खिताब अपने नाम किया।

    मैच देखने के लिए कॉलेज के करीब दो हजार छात्र मैदान में मौजूद रहे, जिन्होंने अपनी पसंदीदा टीम का उत्साह बढ़ाया। मुकाबला बेहद कड़ा रहा, जहां पूरे 70 मिनट तक दोनों टीमों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया, लेकिन कोई भी गोल नहीं कर सका। इसके बाद दो मिनट का अतिरिक्त समय दिया गया, जिसमें यूनिटी पास्ट इलेवन के नाजिम आदिल ने गोल कर अपनी टीम को निर्णायक बढ़त दिला दी।

    नाजिम आदिल बने हीरो : यूनिटी पास्ट इलेवन के नाजिम आदिल ने ऐतिहासिक गोल दागकर अपनी टीम को जीत दिलाई, जिससे उन्हें इस मैच का हीरो ऑफ द मैच घोषित किया गया। इस शानदार मुकाबले ने यूनिटी कॉलेज के छात्रों और खेल प्रेमियों को रोमांच से भर दिया।

    मैच के समापन पर पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया, जिसमें कॉलेज के सचिव नजमुल हसन रिजवी ने विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान की। इस अवसर पर प्रधानाचार्य दीपक मैथ्यूज, उप-प्रधानाचार्य सचिन्द्र भारती, खेल अध्यापक आमिर अली, कार्यालय अधीक्षक शाहिद हुसैन सहित कॉलेज स्टाफ के अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे।

    यूनिटी प्रेजेंट इलेवन:अरहम हैदर (कप्तान), अली जाफर काज़मी, कायम अब्बास जैदी, अमन आगा, अबू सुफियान (गोलकीपर), जैनुल इमाम, वकार हुसैन, अली नदीम, हशम मेहदी, हसन रिजवी, मोहम्मद अमान, फरहान, मोहम्मद हैदर, रजा, अवान मिर्जा, मोहम्मद अयान, अमीन।

    यूनिटी पास्ट इलेवन: जाफर हुसैन, तालिब, अदीब, मोहम्मद लारैब, रहबर, मोहम्मद जैद, कम्बर, मोहम्मद अली, सादिक मेहदी, नाजिम आदिल, मोहम्मद अली अब्बास, इलहम।

    Raghuveer Sharma
    Raghuveer Sharmahttps://www.morningpoint.in/
    Raghuveer Sharma 6 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में सेवाएं दे रहे हैं। जहां उन्होंने मीडिया मॉनिटरिंग, सोशल मीडिया, डिजिटल क्रिएटर, कंटेंट राइटिंग समेत कई सेक्शन में काम किया। उन्हें राजनीति, क्राइम, मनोरंजन, खेल और नौकरी से जुड़ी खबरों में रुचि हैं।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular