Thursday, October 23, 2025
More

    इकाना स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स का चार दिवसीय कैंप संपन्न, खिलाड़ियों ने बहाया जमकर पसीना

    लखनऊ। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 की तैयारियों के मद्देनजर लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) का चार दिवसीय ट्रेनिंग कैंप शुक्रवार को इकाना स्टेडियम में संपन्न हो गया। इस दौरान टीम के खिलाड़ियों ने हेड कोच जस्टिन लैंगर की देखरेख में जमकर अभ्यास किया।

    कैंप के दौरान फिटनेस, बैटिंग, बॉलिंग और फील्डिंग पर खास ध्यान दिया गया। कोच लैंगर ने खिलाड़ियों को रणनीति के साथ मानसिक रूप से भी मजबूत होने पर जोर दिया। टीम के प्रमुख खिलाड़ियों ने नेट्स पर घंटों पसीना बहाया और अपनी तकनीक को निखारने का प्रयास किया।

    वहीं बताते चलें कि, यह कैंप आगामी सीजन में टीम की तैयारियों को धार देने के लिए आयोजित किया गया था। टीम प्रबंधन का मानना है कि इस तरह के कैंप खिलाड़ियों को बेहतर लय में लाने और एकजुटता बढ़ाने में मदद करते हैं।

    अब लखनऊ सुपर जायंट्स की नजरें आगामी आईपीएल सीजन में दमदार प्रदर्शन पर टिकी हैं।

    Raghuveer Sharma
    Raghuveer Sharmahttps://www.morningpoint.in/
    Raghuveer Sharma 6 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में सेवाएं दे रहे हैं। जहां उन्होंने मीडिया मॉनिटरिंग, सोशल मीडिया, डिजिटल क्रिएटर, कंटेंट राइटिंग समेत कई सेक्शन में काम किया। उन्हें राजनीति, क्राइम, मनोरंजन, खेल और नौकरी से जुड़ी खबरों में रुचि हैं।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular