एसटीएफ ने गोरखपुर से गिरफ्तार किया
लखनऊ। अन्तर्राज्यीय स्तर पर मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह के 04 सदस्यों को एसटीएफ ने गोरखपुर से गिरफ्तार कर लिया। जिनके पास से 82.700 क्रिग्रा अवैध गांजा बरामद किया गया।
यह भी पड़े-राम मनोहर लोहिया हास्पिटल में नौकरी दिलाने वाला इनामी गिरफ्तार
पुलिस उपाधीक्षक प्रमेश कुमार शुक्ल ने बताया की विगत काफी समय से उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में मादक पदार्थाे की तस्करी करने वाले गिरोह के सक्रिय होने की सूचनायें प्राप्त हो रही थी। इस सम्बन्ध में एक टीम गठित कर अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी।
यह भी पड़े-17 वर्षों से फरार चल रहा पचास हजार का इनामी गिरफ्तार
गोरखपुर से गिरफ्तार
अभिसूचना संकलन के माध्यम से ज्ञात हुआ कि अन्तर्राज्यीय गिरोह के 04 तस्कर गोवाहटी, आसाम से अवैध गांजे की खेप लेकर, माडापार कोनी तिराहा, थाना एम्स गोरखपुर पर आने वाले है तथा इसकी डिलेवरी देने वाले हैं। जिस पर पुलिस ने घेराबंदी कर सुनील सिंह निवासी उभय असद नगर, थाना नाया गांव,संजय कुमार निवासी कुदेछा,थाना अलीगंज,जनपद एटा,हरिष्चन्द्र यादव उर्फ हरीष निवासी सोफीपुर (देवदत्त पट्टी), थाना निजामाबाद समेत षोभनाथ यादव उर्फ सोभई निवासी कोटवा, थाना रानी की सराय, जनपद आजमगढ को गिरफ्तार कर लिया।
यह भी पड़े-इजरायली तकनीक से तैयार हाइटेक नर्सरी से किसानों को होगा बड़ा लाभ
गिरफ्तार अभियुक्त सुनील ने बताया कि वह ड्राइवरी का काम करता है और रिंकू के कहने पर वह अवैध गांजा गोवाहटी, आसाम से लेकर गोरखपुर आना था और गोरखपुर बाईपास पर हरिषचन्द्र उर्फ हरीष नाम के व्यक्ति को देना था। इसके बदले में हमे भाडे के अलावा 40 हजार रूपए मिलता था, जिसकी लालच में वह यह काम पूर्व में कई बार कर चुका है।
गिरफ्तार अभियुक्त संजय कुमार ने बताया कि वह सुनील के साथ इसी गाडी पर रहता है तथा सुनील के साथ कैरियर का काम करता है, जिसकी एवज में उसे रू0 15,000/- प्रति चक्कर मिलते हैं।
यह भी पड़े-होमगार्ड जवान सामाजिक कार्यों में भी निभा रहे है अहम भूमिका-धर्मवीर प्रजापति
भांग के ठेकों पर सप्लाई
गिरफ्तार अभियुक्त हरिष उर्फ हरिष्चन्द्र में बताया कि वह अवैध गांजे का काम काफी समय से कर रहा है। वह आसाम के जुनैद निवासी मंगलदेई से अवैध गांजा मगवाता है और आजमगढ़ के भांग के ठेकों पर, निजामाबाद, तैहवरपुर, कन्धरापुर आदि स्थानों पर सप्लाई करता है। यही उसका आय का श्रोत है, जिसे वह कई वर्षो से करता आ रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्त शोभनाथ यादव ने पूछताछ में बताया कि वह वर्ष 1998 से अवैध गांजा व शराब का काम करता आ रहा है।