Friday, July 18, 2025
More

    सेना के कई फर्जी दस्तावेजों के साथ जालसाज गिरफ्तार

    लखनऊ। आर्मी में भर्ती कराने के नाम पर ठगी करने वाला जालसाज सेना के कई फर्जी दस्तावेजों सहित एसटीएफ ने आगरा से गिरफ्तार कर लिया।

    नौकरी लगवाने व डिपेन्डेन्ट आईडेनटिडी कार्ड बनवाने के नाम पर

    अपर पुलिस अधीक्षक एसटीएफ राकेश ने बताया की आर्मी कैन्टीन में बिलिंग व चैंकिंग स्टाफ असिस्टेट के पद पर नौकरी लगवाने व डिपेन्डेन्ट आईडेनटिडी कार्ड बनवाने के नाम पर अवैध वसूली की सूचना मिलिट्री इन्टेलीजेन्स इकाई से प्राप्त हो रही थी। इस सम्बन्ध में अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था।
    इस दौरान आगरा के थाना सदरबाजार क्षेत्र में ज्ञात हुआ कि आर्मी कैन्टीन में बिलिंग व चैंकिंग स्टाफ असिस्टेट के पद पर नौकरी लगवाने व डिपेन्डेन्ट आईडेनटिडी कार्ड बनवाने के नाम पर ठगी करने वाला व्यक्ति पीआर गेट ग्राण्ड होटल छावनी क्षेत्र मे है। उक्त सूचना पर निरीक्षक यतीन्द्र शर्मा व हे0का0 दिनेष गौतम,अंकित गुप्ता, का0 प्रदीप चौधरी, हरपाल सिंह ने घेराबन्दी कर विक्रम सिंह उर्फ आदित्य  निवासी ग्राम थिरावली, थाना फरह,जिला मथुरा।को गिरफ्तार कर लिया।

    पेटीएम साउण्ड वाक्स स्टाल करने के काम

    गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ पर बताया कि मैं ग्राम थिरावली, थाना फरह मथुरा का निवासी हूॅ। वर्तमान में पेटीएम साउण्ड वाक्स स्टाल करने के काम के साथ-साथ लोगों से फौज में नौकरी लगवाने की ठगी करता हॅू। मैंने सितम्बर 2024 में पवन सोनी, पुष्पेन्द्र सिंह, गोविन्द, राजाराम निवासी ग्राम कचौरा, थाना अछनेरा,आगरा की आर्मी कैन्टीन में बिलिंग व चैंकिंग स्टाफ असिस्टेट के पद पर नौकरी लगवाने व डिपेन्डेन्ट आईडेनटिडी कार्ड बनवाने के नाम पर 20 हजार रूपये की ठगी की थी।

    सेना की भर्ती देने हेतु आगरा में टेस्ट

    इस कार्य में कुछ धन मैने ऑन लाइन व नकद लिया था, एवं कुछ के डिपेन्डेन्ट आईडेनटिडी कार्ड लेने के लिए इनको बुलाया था। फौजी हुलिया, पहनावा एवं फर्जी आर्मी आईडेनटिडी कार्ड के आधार पर मैं सेना के प्रतिबन्धित क्षेत्र में अन्दर जा चुका हूॅ। मैंने पूर्व में सेना की भर्ती देने हेतु आगरा में टेस्ट दिया था और इसी दौरान भर्ती के नाम पर लड़कों से सन्-2015 में ठगी की थी, जिसके कारण मैं सेना पुलिस द्वारा पकड़ा गया और जेल गया। इसके उपरान्त थाना न्यूआगरा से वर्ष-2018 में जेल गया था।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular