Friday, October 24, 2025
More

    मैत्री नाइट क्रिकेट मैच : जजेज एकादश ने लखनऊ एडवोकेट क्रिकेट एसोसिएशन को 37 रन से हराया

    लखनऊ में अक्टूबर में होगा 36वां आल इंडिया लॉयर्स क्रिकेट टूर्नामेंट

    लखनऊ। शनिवार की रात राजधानी लखनऊ का अटल बिहारी वाजपेई अंतरराष्ट्रीय इकाना स्टेडियम गवाह बना हाई कोर्ट जजेज़ व वकीलों के बीच खेले गए बेहतरीन नाइट मैच का।

    लखनऊ एडवोकेट क्रिकेट एसोसिएशन बनाम जजेज़ एकादश के बीच दूधिया रोशनी में खेले गए मैत्री मैच में जजेज़ एकादश ने 37 रन से जीत दर्ज की। इससे पूर्व इस मैच का उद्घाटन बांबे हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस डी के उपाध्याय ने किया।

    इस मैच में जजेज़ एकादश की कप्तानी सीनियर जस्टिस सीनियर जज एआर मसूदी ने की। वहीं लखनऊ एडवोकेट क्रिकेट एसोसिएशन की कप्तानी एडिशनल चीफ स्टैंडिंग कॉउंसिल मनीष मिश्र ने की।

    मैच में टॉस जीत कर लखनऊ एडवोकेट क्रिकेट एसोसिएशन ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया। जजेज़ एकादश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में 139 रन का स्कोर बनाया। टीम को जस्टिस मंजीव शुक्ला (14) और जस्टिस पंकज भाटिया (13) ने सधी हुई शुरुआत दी।

    इसके बाद बाद जस्टिस राजन राय ने 11, जस्टिस मसूदी ने 22 और जस्टिस शमीम अहमद ने 13 रन का योगदान किया।

    जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए लखनऊ एडवोकेट क्रिकेट एसोसिएशन 12.1 ओवर में 102 रन ही बना सका। टीम अच्छी शुरुआत नहीं कर सकी और नियमित अंतराल पर उसके विकेट गिरते रहे। सिर्फ मनीष (20), अभिषेक मिश्रा (11), अजय सिंह व शरद तिवारी (12-12) ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके।

    मैच के बाद लखनऊ एडवोकेट क्रिकेट एसोसिएशन (एलएसीए) के अध्यक्ष सीनियर अधिवक्ता एन के सेठ ने पुरस्कार वितरण किए। उन्होंने बताया कि लखनऊ आगामी 6 से 13 अक्टूबर 2024 तक 36वीं आल इंडिया लॉयर्स क्रिकेट टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा जिसमें सर्वोच्च न्यायालय सहित देश के विभिन्न हाई कोर्ट की 16 टीमें हिस्सा लेंगी।

    Raghuveer Sharma
    Raghuveer Sharmahttps://www.morningpoint.in/
    Raghuveer Sharma 6 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में सेवाएं दे रहे हैं। जहां उन्होंने मीडिया मॉनिटरिंग, सोशल मीडिया, डिजिटल क्रिएटर, कंटेंट राइटिंग समेत कई सेक्शन में काम किया। उन्हें राजनीति, क्राइम, मनोरंजन, खेल और नौकरी से जुड़ी खबरों में रुचि हैं।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular